शर्मनाक: अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं लड़कियां, 12वीं की छात्रा के साथ वार्ड ब्वॉय ने किया कुछ ऐसा की...
एक छात्रा ने वार्ड ब्वॉय पर आईसीयू में नींद का इंजेक्शन लगाकर रेप करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार( 16 जून ) सुबह जब परिजनों ने बेटी को बदहवास हालत में देखा
कानपुर: एक छात्रा ने वार्ड ब्वॉय पर आईसीयू में नींद का इंजेक्शन लगाकर रेप करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार( 16 जून ) सुबह जब परिजनों ने बेटी को बदहवास हालत में देखा और उसके कपड़े बदले हुए देखे तो बेटी को जगाया। बेटी से पूरी आपबीती सुनने के बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
परिजनों ने हास्पिटल में हंगामा करना शुरू कर दिया। लोग वार्ड ब्वॉय को सामने लाने की जिद पर अड़ गए। नाराज परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको समझा बुझा कर मामला शांत करवाया।
क्या है पूरा मामला?
- बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही में रहने वाले देवेन्द्र सिंह (काल्पनिक नाम) प्राइवेट नौकरी करते हैं।
- परिवार में पत्नी नंदनी (काल्पनिक नाम) बड़ी बेटी पारुल (18) (काल्पनिक नाम) छोटी बेटी नेहा (काल्पनिक नाम) बेटा नितिन के साथ रहते हैं।
- पारुल इंटर की छात्रा है जो कर्रही स्थित निजी स्कूल में पढ़ती है।
- जानकारी के मुताबिक पारुल अपने अंकल के रिसेप्शन पार्टी में गई थी जहां उसे चक्कर आ गया था और वह गिर पड़ी थी।
- परिजनों ने पारुल को जाग्रति नर्सिंग होम में एडमिट करा दिया था।
वार्ड ब्वॉय पर लगाया रेप का आरोप
- पारुल के मुताबिक- ' मुझे अस्पताल लाया गया और आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। आईसीयू में जाने से पहले मेरी माँ ने कपडे चेंज कर दिए। इसके बाद देर रात वार्ड ब्वॉय मेरे पास आया।
- उसने कहा कि आपके कपडे चेंज होने है वो गीले हो गए है।
- तो मैंने कहा किसी नर्स को बुला दो वह चेंज करा देगी जिसपर उसने मना कर दिया और खुद ही बदलने लगा।
- मेरे विरोध करने गया और कुछ देर बाद मुझको नींद का इंजेक्शन लगा कर मेरे साथ गंदी हरकत की।
पारुल के पिता के मुताबिक-
पारुल के पिता के मुताबिक- 'मुझे बीती रात के बाद से बेटी से मिलने नही दिया गया। शुक्रवार सुबह जब मै जबरन अंदर घुस गया तो बेटी की हालत देख मुझे कुछ शक हुआ।
- मैंने उसे जगाया तो वह फफक कर रोने लगी और पूरी घटना की जानकारी दी l
सीओ ने क्या कहा ?
- सीओ गोविन्द नगर आतिश कुमार के मुताबिक एक लड़की ने वार्ड ब्वॉय पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया है।
- आरोपी अयूब को पकड़ लिया गया है उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इसके साथ ही लड़की को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है l