UP Gold Silver Price Today: यूपी में लगातार महंगा हो रहा सोना, लखनऊ में 10 ग्राम सोना आया इस भाव पर

UP Gold Silver Price Today 24 January 2023: मंगलवार को लखनऊ में 24 और 22 कैरेट सोने के भाव में इजाफा हुआ है। जानें क्या है लखनऊ में सोना का भाव?

Written By :  Viren Singh
Update:2023-01-24 06:52 IST

UP Gold Silver Price Today (सोशल मीडिया)

UP Gold Silver Price Today 24 January 2023: उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में 24 जनवरी को कीमती आभूषण सोना चांदी की लेटेस्ट भाव जारी कर दिये गए हैं। प्रदेश में बीते कई दिनों से सोना के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली रही है और यह बढ़ोतरी के सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। दाम बढ़ने के बाद सोना 57 हजार के करीब पहुंच गया है। जबकि आज प्रदेश में चांदी का भाव स्थिर रहा है और यह 72 हजार के पास कारोबार कर रही है। वर्तमान में देश में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सोने के भाव में जरा सी भी बढ़ोतरी होना, लोगों को परेशान कर सकती है।

लखनऊ में 24 और 22 कैरेट सोने का भाव 

सर्राफा बाजार के अनुसार, कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को लखनऊ में 24 और 22 कैरेट सोने के भाव में इजाफा हुआ है। शहर में 24 कैरेट सोना 60 रुपये महंगा होकर 57,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है,जबकि 22 कैरेट सोना 100 रुपये महंगा होकर 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। आज 24 कैरेट की तुलना में 22 कैरेट सोने के भाव में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। आपको बता दें कि बीते 10 दिनों के अंतराल में अधिकांश समय सोना के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

यूपी में चांदी का भाव 

एक तरफ जहां यूपी में सोने के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है तो वहीं चांदी के भाव लगातार स्थिर होकर लोगों को राहत प्रदान कर रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ में 999 शुद्धता चांदी का भाव 72,300 रुपये प्रतिकिलो पर स्थिर है।

राजधानी में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव

01 ग्राम सोने की कीमत- 5,250 रुपए

08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 42,00 रुपए

10 ग्राम सोने की कीमत- 52,500 रुपए

100 ग्राम सोने की कीमत- 5, 25,000 रुपए

लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव

01 ग्राम सोने की कीमत- 5,727 रुपए

08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 45,816 रुपए

10 ग्राम सोने की कीमत- 57,270 रुपए

100 ग्राम सोने की कीमत- 5,27,700 रुपए

MCX पर आज राष्ट्रीय स्तर पर सोना चांदी का रेट

वहीं, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 215 रुपये बढ़कर 57,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। इससे पहले कल यह 56,815 रुपये पर बंद हुआ था। 999 शुद्धता चांदी का भाव 373 रुपये बढ़कर 68,337 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया है। इससे पहले चांदी कल 67,964 रुपये पर था।

अन्य कैरेटे सोने वाले का भाव

Fine Gold (999)- 5,704

- 22 KT- 5,567

- 20 KT- 5,077

- 18 KT- 4,621

- 14 KT- 3,679

- Silver (999)- 68,273

सोना खरीदते वक्त इन बातों को दें ध्यान

आपको बता दें कि बाजार में सोना चांदी के जो भाव जारी किये जाते हैं, उसमें किसी भी प्रकार का कोई जीएसटी व अन्य कर नहीं जोड़ा होता है। यह सब दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले का होता है। सोना चांदी के सही दाम की जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी सर्राफा बाजार से संपर्क करना पड़ेगा। आपको अगर सोना-चांदी के भाव की सही जानकारी चाहिए तो आप newstrack.com पर देख सकते हैं। देश में सोना चांदी के भाव सरकार द्वारा जारी छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को सोना चांदी के भाव जारी नहीं किये जाते हैं। इसके अलावा सोना लेते हुए वक्त हॉलमार्किंग जरूर देख लें,ताकि आपको बाजार में कोई नकली सोना न पकड़ा दे। हॉलमार्किंग सोना की शुद्धता व असली होना का प्रमाण होता है।

Tags:    

Similar News