Gonda News : अवैध मिट्टी खनन कर रहीं तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन सीज
Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है।
Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। यहां धानेपुर पुलिस ने आज बिना रायल्टी के अवैध मिट्टी खनन कर रहीं तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन को पकड़कर सीज कर दिया है। अवैध खनन की सूचना एसडीएम सदर व खनन विभाग को दी गयी है। बताया जा रहा है कि मुजेहना के पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने ईंट भट्ठे के लिए बिना रायल्टी जमा किए अवैध रूप से मिट्टी खनन करा रहे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
धानेपुर थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि डेबरीकला गांव के समीप कुछ लोग जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे हैं। सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन खनन करती पायी गयीं। पूछताछ में पता चला कि पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने ईंट भट्ठे के लिए मिट्टी खनन करा रहे हैं। जब उनसे खनन की अनुमति के संबंध में जानकारी मांगी गयी तो पता चला कि बिना किसी अनुमति के ही खनन किया जा रहा था।
खनन के लिये रायल्टी भी नहीं जमा की गयी थी। इस पर तीनों ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन को थाने लाकर सीज कर दिया गया है। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद इसकी सूचना एसडीएम सदर व खनन विभाग को दी गयी है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।