गोरखपुर में लाखों लोगों को तोहफा देंगे CM योगी, अकाउंट में भेजेंगे 2409 करोड़ रुपए

कार्यक्रम में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन और राज्य मंत्री महेश गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।

Update:2021-01-26 10:59 IST
गोरखपुर: प्रदेश के 3.42 लाख लोगों के खातों में सीएम योगी भेजेंगे 2409 करोड़ (PC: social media)

गोरखपुर: देश में गरीबों को आवास देने में अव्वल प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को गरीबों को आवास के लिए 2409 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जनवरी को गोरखपुर के एनेक्सी भवन से प्रदेश के 75 जिलों के 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों के लिए आवास के लिए एक क्लिक से 2409 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करेंगे। गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश के पांच जिलों के 5 लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:ITBP के जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस, माइनस 25 डिग्री तापमान में फहराया तिरंगा

कार्यक्रम में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन और राज्य मंत्री महेश गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को 4 बजे से होगा। इसका प्रसारण आनलाइन भी किया जाएगा। प्रदेश के सभी एनआईसी सभागार से मुख्यमंत्री लाभार्थियों के साथ जुड़ेंगे जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सभी लाभार्थियों को आवास योजना का प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:पीली और बैगनी गोभी का गोरखनाथ मंदिर से है रिश्ता, खाने से बढ़ती है इम्यूनिटी

गोरखपुर में 2200 लाभार्थियों के खातों में पहुंचेगी रकम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में इस योजना के अंतर्गत 2200 लाभार्थियों को किस्ते मिलेंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1600 लाभार्थियों को योजना की अंतिम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये और 600 लाभार्थियों को योजना की दूसरी किस्त के रूप में 1.50 लाख रुपये मिलेंगे। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये मिलते हैं। इनमें पहली किस्ते के रूप में 50 हजार, दूसरी किस्त में 1.50 लाख और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये मिलते हैं। एनेक्सी भवन सभागार में होने वाले कार्यक्रम में प्रथम और दि्तीय किस्त के 150 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इन्हें सीएम के हाथों योजना का प्रमाण पत्र दिलाया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

रिपोर्ट- पूर्णिमा श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News