Gorakhpur Nagar Nigam Ward No.48: गोरखपुर सूरजकुंडधाम वार्ड की पार्षद आयशा बानो, वार्ड में खूब कराया विकास
Gorakhpur Nagar Nigam Ward No.48 Parshad: वार्ड के सुभाष चंद बोस नगर में अमृत योजना से करीब 20 लाख रुपये खर्च कर पार्क को विकसित किया गया। वहीं मुंशी प्रेमचंद पार्क पूरे शहर के लिए मिसाल है।
Gorakhpur Nagar Nigam Ward No.48: सूरजकुंड धाम वार्ड की पार्षद अंसारी आयशा बानो ने पहली बार में ही चुनाव जीता है। हालांकि इसमें उनके पति और पूर्व पार्षद जुबेर अहमद का अहम योगदान है। सपा की पार्षद होने के बाद भी उनके वार्ड में विकास के कार्य दिखते हैं। वार्ड में सड़कें तो बनी ही हैं, सीवर लाइन बिछाने का काम भी तेजी से चल रहा है।
सूरजकुंडधाम वार्ड में आवास विकास द्वारा विकसित पुरानी कालोनी का बड़ा हिस्सा है। इस कालोनी में करीब 40 साल पहले पड़ा सीवर लाइन जर्जर हो चुका है। ऐसे में पूरे वार्ड में सीवर लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। पूरे गोरखनाथ क्षेत्र में पांच अरब 40 करोड़ 85 लाख रुपये से 188 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछायी जा रही है। वार्ड के जैनी श्रीवास्तव कहते हैं कि पुरानी सीवर लाइन से सड़कों पर गंदा पानी बहता था। अब नये सिरे से सीवर लाइन बिछने से नारकीय जिंदगी से छुटकारा मिलेगा। पूरा वार्ड जलभराव से प्रभावित है। ऐसे में प्रमुख सड़कों को सीसी बनाया गया है। पार्षद आयशा बानो बताती हैं कि सीवर लाइन बिछाये जाने से कुछ सड़कें खराब हुईं हैं। लेकिन सीवर लाइन बिछने के साथ ही इनका निर्माण कराया जा रहा है। दरियाचक भट्ठा में हमेशा जलभराव रहता था। इसमें मिट्टी भराने का काम हुआ। वहीं मैना देवी स्कूल से लेकर मोतीलाल बगिया तक जलभराव से चलते चलना मुश्किल होता था। इस सड़क को इंटरलाकिंग कराया गया। सूरजकुंड में करीब सभी सड़कों का निर्माण हो चुका है।
पार्कों का हुआ सुंदरीकरण
वार्ड के सुभाष चंद बोस नगर में अमृत योजना से करीब 20 लाख रुपये खर्च कर पार्क को विकसित किया गया। वहीं मुंशी प्रेमचंद पार्क पूरे शहर के लिए मिसाल है। यहां नगर निगम ने 5 लाख रुपये खर्च कर पार्क का सुंदरीकरण तो कराया ही है, कालोनी के लोग भी इसका पूरी तरह देखभाल करते हैं। पार्षद आयशा बानो कहती हैं कि पार्क सुंदर दिखे इसके लिए जनता का पूरा सहयोग लिया जाता है। सामूहिक प्रयास से स्थिति अच्छी हुई है। पार्क के पास बने कूड़ा पड़ाव केन्द्रों को या तो हटवाया गया है या फिर इसकी नियमित सफाई कराई जाती है।
कल्याणकारी योजनाओं का मिला लाभ
वार्ड में अधिक से अधिक लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए पार्षद सक्रिय रहती हैं। इसी का नतीजा है कि वार्ड में 700 से अधिक लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। इसके साथ ही लॉकडाउन में दूसरे शहरों से आए 150 से अधिक लोगों का राशन कार्ड भी बना।
पीने के पानी के लिए लगे तीन ट्यूबवेल
वार्ड में पीने के पानी की समस्या को लेकर भी पार्षद की संजीदगी दिखती है। पार्षद के प्रयास से वार्ड में करीब 50 लाख रुपये के लागत से तीन ट्यूबवेल स्थापित हुए हैं। जिससे 600 से अधिक परिवारों को शुद्ध पानी पीने के लिए मिल रहा है।