Gorakhpur News : पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकरण बंद, हजारों किसान परेशान
Gorakhpur News :गोरखपुर की निवासी प्रीती सिन्हा को सरकार से मिलने वाला पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा।;
Gorakhpur News : गोरखपुर की पादरी बाजार (Padri Market) निवासी प्रीती सिन्हा ने पिछले दिनों भटहट में जमीन खरीदी। खेती तो शुरू कर दी लेकिन सरकार से मिलने वाला पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा। वह कई बार जनसेवा केन्द्र (Public service centre) पर रजिस्ट्रेशन के लिए गई लेकिन निराशा ही हाथ लगी। इसी तरह बस्ती जिले के परसा लगड़ा निवासी अन्नपूर्णा और उनके बेटों कृपाशंकर और ताराशंकर का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। अन्नपूर्णा के पति का निधन बीते वर्ष नवम्बर में हो गया था। अब जब जमीन पत्नी और बेटों के नाम हुई तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा।
एक तरफ केन्द्र सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि नये किसानों को 8 वीं और 9 वीं किस्त चाहिए तो जल्द से जल्द पंजीकरण कर लें। लेकिन हकीकत यह है कि सरकार की वेबसाइट पर तकनीकी दिक्कत से पिछले 20 दिन से आवेदन नहीं हो रहा है। हजारों नये किसान पंजीकरण के लिए जनसेवा केन्द्र से लेकर अफसरों के दर पर परिक्रमा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 8वीं और 9वीं किस्त जल्द रिलिज होनी है। योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये कृषि इनपुट के लिए दिए जाते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 30 जून तक अपना पंजीकरण करवाने की नसीहत अफसर दे रहे थे। लेकिन वेबसाइट की तकनीकी दिक्कत से पंजीकरण नहीं हुआ। अब किसानों को अप्रैल-जुलाई वाली किस्त इस महीने नहीं मिल पाएगी।
कैप्चा कोड डालने के बाद नहीं हो रहा आधार कार्ड का सत्यापन
पंजीकरण कराने वाले किसानों को कहना है कि पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर आधार का सत्यापन नहीं हो पाने के कारण प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है। सीएफसी संचालकों का कहना है कि पोर्टल पर आधार नम्बर के साथ कैप्चा कोड डाला जाता है। उसके बाद मांगी गई सभी जानकारिया भरने के बाद किसान का अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और भूखण्ड से जुड़ी जानकारी देने होती है। लेकिन आधार नम्बर के साथ कैप्चा कोड डालने के बाद ही पेज नहीं खुल रहा है। किसानों को कहना है कि टोल फ्री नम्बर पर भी समाधान नहीं मिल रहा है।
अफसरों के बताए नंबर पर रिस्पांस नहीं
जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। किसान भाई समाधान के लिए 155261 / 011-24300606, 011-23381092 में से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। हकीकत यह है कि इन नंबरों पर भी कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है।