Gorakhpur News: श्रमिकों और कोरोना प्रभावितों के बच्चों को मिलेगा यहां प्रवेश, पढ़ाई के साथ रहना-खाना सब फ्री

Gorakhpur News: गोरखपुर मंडल के अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज जनपद के अभ्यर्थियों के लिए ऑफलाइन प्रवेश आवेदन पत्र 27 दिसंबर से मिलने शुरू हो गए हैं।

Update:2024-12-28 16:43 IST

Atal residential school Admission Open for academic session 2025-26- (Photo- Newstrack)

Gorakhpur News: प्रदेश में श्रमिकों के पाल्यों तथा कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों को उत्कृष्ट आवासीय व्यवस्था के तहत पूणर्तः निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय के रूप में योगी सरकार द्वारा की गई पहल रंग ला रही है। श्रमिकों के पाल्यों और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों का जीवन संवारने वाले इस मुफ्त आवासीय विद्यालय में गोरखपुर मडंल के 280 बच्चों को आगामी शैक्षिक सत्र (2025-26) में प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 27 दिसंबर से मिलने शुरू हो गए हैं।

गोरखपुर का अटल आवासीय स्कूल- (Photo- Newstrack)

योगी सरकार ने प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया है। व्यवस्थाओं के लिहाज से ये विद्यालय निशुल्क सरकारी बोर्डिंग स्कूल सरीखे दिखते हैं। गोरखपुर मंडल में अटल आवासीय विद्यालय सहजनवा में बना है। शैक्षिक सत्र 2023-24 से यहां बच्चे पढ़ रहे हैं। दो सत्रों में कुल मिलाकर यहां मंडल के 359 बच्चे अध्ययनरत हैं। तीसरे सत्र में कक्षा 6 में 140 बच्चों (70 बालक और 70 बालिका) तथा कक्षा 9 में भी 140 बच्चों (70 बालक और 70 बालिका) को मंडल स्तरीय प्रवेश परीक्षा के जरिये दाखिला मिलेगा। इसके साथ ही कुल एक हजार विद्यार्थियों की क्षमता के दृष्टिकोण से बने इस मुफ्त आवासीय विद्यालय में तीन सत्रों में मिलाकर यहां कुल विद्यार्थियों की संख्या छह सौ से अधिक हो जाएगी।

गोरखपुर के उप श्रम आयुक्त शक्ति सेन मौर्या के अनुसार अटल आवासीय विद्यालय उत्तर प्रदेश भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित होता है। इसमें प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे तथा कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे पात्र होते हैं। अटल आवासीय विद्यालय में रहने, खाने, पढ़ने तथा पाठ्येतर गतिविधियों की उत्कृष्ट व्यवस्था पूरी तरह मुफ्त होती है। ये व्यवस्थाएं इस स्तर की हैं कि चार गुनी कमाई करने पर भी श्रमिक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए ये इंतजाम नहीं कर पाते।

बच्चों को मिल रहा फ्रैंडली माहौल

अटल आवासीय विद्यालय सहजनवा के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह बताते हैं कि हॉस्टल से लेकर स्कूल तक यहां बच्चों को एक मित्रवत माहौल दिया गया है। उनकी हर सुविधा व जरूरत का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बच्चे सुबह से लेकर शाम तक तय हर गतिविधि में खूब उत्साह से भाग ले रहे हैं। विद्यालय में बच्चों को निशुल्क छात्रावास, खान-पान, स्कूल गणवेश, पाठ्य पुस्तकें, खेलकूद, चिकिसा, सुरक्षा आदि के साथ गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। यहां बालक एवं बालिकाओं हेतु अलग-अलग छात्रावास हैं।

प्रवेश के लिए आवेदन पत्र मिलने शुरू

गोरखपुर मंडल के अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज जनपद के अभ्यर्थियों के लिए ऑफलाइन प्रवेश आवेदन पत्र 27 दिसंबर से मिलने शुरू हो गए हैं। गोरखपुर के उप श्रम आयुक्त शक्ति सेन मौर्या ने बताया कि आवेदन पत्र नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, अटल आवासीय विद्यालय के कार्यालय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकेंगे। पूरित आवेदन पत्र 25 जनवरी 2025 तक श्रम विभाग के कार्यालय में जमा होंगे। कोरोना काल के निराश्रित बच्चों के आवेदन पत्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे। प्रवेश परीक्षा के बाद परिणाम की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी 2025 को मंडल के चारों जिलों गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में होगी। परीक्षा केंद्रों की जानकारी प्रवेश पत्र में उल्लिखित रहेगी।

गोरखपुर का अटल आवासीय स्कूल- (Photo- Newstrack)

प्रवेश आवेदन की यह होगी पात्रता

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चे एवं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जिनके पंजीयन को 30 नवंबर अप्रैल 2024 तक कम से कम 3 वर्ष की अवधि पूर्ण हो, के 2 बच्चों के लिए आवेदन किया जा सकता है। कक्षा 6 के आवेदक बच्चों की जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य तथा कक्षा 9 के आवेदक बच्चों की उम्र 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के मध्य होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News