Gorakhpur News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर सोलर से संचालित होंगे सीसी कैमरे, रोकेंगे चीन, बॉग्लादेश और पाकिस्तानियों की घुसपैठ

Gorakhpur News: भारत-नेपाल सीमा पर पगडंडियों के रास्ते पाकिस्तान, बॉग्लादेश, चीन से लेकर अराजक तत्वों की घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए सीसी कैमरे लगाए जाएंगे।;

Update:2025-02-01 09:37 IST

Gorakhpur News (Image From Social Media

Gorakhpur News: भारत-नेपाल सीमा पर पगडंडियों के रास्ते पाकिस्तान, बॉग्लादेश, चीन से लेकर अराजक तत्वों की घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। पगडंडी पर लगने वाले इन कैमरों को साोलर ऊर्जा से संचालित किया है। पुलिस ने इसके लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। 51 स्थानों पर 104 सोलर कैमरे लगवाए जा रहे हैं। सोलर पैनल से चार्ज होने वाले इन कैमरों से चौबीस घंटे निगरानी हो सकेगी। इससे पगडंडियों पर होने वाली हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए नौतनवा थाने में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है।

नेपाल बार्डर के रास्ते ही कई संदिग्ध भारत में घुस आते और फरार भी हो जाते हैं। दो वर्ष पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर इसी बार्डर से बच्चों के साथ भारत में प्रवेश कर गई थीं। इसके बाद खूब हल्ला मचा था। पुलिस और एसएसबी अपने स्तर से निगरानी करती है लेकिन कैमरों की वजह से निगरानी का दायरा बढ़ जाएगा।

नौतनवा थाने में कंट्रोल रूम

नौतनवां थाने में बनाया जा रहा कंट्रोल रूम महाराजगंज के सोनौली बार्डर से पहले पड़ने वाले नौतनवा थाने में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। नगर के प्रवेश व निकास के सभी मुख्य मार्गों पर कैमरा लगाया जा रहा है। इसमें खनुआ मोड़, गांधी चौक, जय हिंद चौराहा, हॉस्पिटल तिराहा, जनता चौक रेलवे स्टेशन, पुराना नौतनवा, एक्सीस बैंक गली, छपवा, कुमार जनरल स्टोर, हनुमान चौक, सोनारी गली, भुण्डी चौराहा, नवीन फल मण्डी, बनैलिया माता मंदिर पर कैमरे स्थापित किये जा रहे हैं। डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि भारत-नेपाल खुली सीमा पर सुरक्षा के लिहाज से कैमरे लगाए जा रहे हैं। जहां बिजली की दिक्कत है वहां सोलर कैमरे लगाए जा रहे हैं। महाराजगंज एसपी ने कैमरे के लिए जगह चिति कर ली है।

चिन्हित की गई हैं 50 से अधिक पगडंडियां

51 स्थानों पर लगाए जा रहे 104 सोलर कैमरे कैमरे लगवाने के लिए नेपाल सीमा से जुड़ी 50 से अधिक पगडंडियां चिह्नित की गई हैं। बार्डर से जुड़े थाना कोल्हुई क्षेत्र में 7 स्थानों में 12 कैमरे, थाना बरगदवा क्षेत्र में 3 जगहों पर 7, निचलौल के 12 स्थानों पर 25, सोनौली के 11 स्थानों पर 21, नौतनवां के 4 स्थानों पर 14, परसामलिक के 8 स्थानों पर 16, ठूठीबारी के 6 स्थानों पर 9 समेत कुल 51 स्थानों पर 104 सोलर कैमरे लगाए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News