Gorakhpur News: कैंसर पीड़ित महिला से सीएम ने कहा, रुपये की चिंता नहीं करें, सरकार करेगी इंतजाम

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तड़के जनता दर्शन में पहुंचे 200 से अधिक लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा दिया। कैंसर पीड़ित एक महिला ने मुख्यमंत्री से रुपये को लेकर दुश्वारी बताई।;

Update:2025-02-01 09:00 IST

Gorakhpur News (Photo Social Media)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तड़के जनता दर्शन में पहुंचे 200 से अधिक लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा दिया। कैंसर पीड़ित एक महिला ने मुख्यमंत्री से रुपये को लेकर दुश्वारी बताई। सीएम ने पूछा, कहां इलाज चल रहा है। महिला ने बताया कि दिल्ली एम्स में। सीएम ने भरोसा देते हुए कहा कि इलाज में रुपये की कमी नहीं आने देंगे। जितना रुपये लगेगा सरकार वहन करेगी। इसके बाद सीएम ने तत्काल अधिकारियों को फंड मुहैया कराने का निर्देश दिया।

जनता दर्शन में करीब दर्जन भर फरियादी इलाज के लिए फंड को लेकर ही पहुंचे थे। सीएम ने सभी को संतुष्ट किया। वहीं एक महिला ने अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की। जिसपर सीएम ने एसएसपी को निर्देशित किया कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल एक्शन लें। इसमें हीलाहवाली अक्षम्य होगी। एक महिला के इलाज संबंधी फरियाद पर उन्होंने अफसरों से कहा कि मेडिकल कॉलेज या किसी अन्य उच्च स्तरीय अस्पताल में इलाज कराया जाए। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। यदि कोई किसी की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसे कानून सम्मत सबक सिखाया जाए।


गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में करीब 100 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

ट्रैफिक को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम गोरखनाथ मंदिर में जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश से विकास कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। शहर में कहीं पर भी यातायात बाधित न हो। जाम के कारणों को चिह्नित कर दूर किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रैफिक मूवमेंट बना रहे। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं विशेषकर सड़क और ओवरब्रिज के साथ ही जल निकासी से जुड़े कार्यों को समय से पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे पटरियों और नालों पर बने स्लैब पर ठेले-खोमचें लगाने वाले वेंडरों को व्यवस्थित किया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि वे वेंडिंग जोन में ही अपने ठेले-खोंमचे लगाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क पर जहां भी जाम की स्थिति बनती है, उसकी वजह चिह्नित की जाए और उसे दूर किया जाए।

Similar News