Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, किया ‘प्रताप दिग्विजयम्’ पत्रिका का लोकार्पण

Gorakhpur News: महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज, गोरखपुर की पत्रिका ‘प्रताप दिग्विजयम्’ का लोकार्पण सोमवार शाम गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने किया।

Update: 2024-04-22 17:07 GMT

पत्रिका का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Pic:Newstrack)

Gorakhpur News: महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज, गोरखपुर की पत्रिका ‘प्रताप दिग्विजयम्’ का लोकार्पण सोमवार शाम गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने किया। मुख्यमंत्री ने इस पत्रिका का अवलोकन किया और इसकी प्रशंसा करते हुए संपादक मंडल को बधाई दी। प्रताप दिग्विजयम् पत्रिका श्रीराम मंदिर, श्रीरामलला, महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज, महंत अवेद्यनाथ जी महाराज और वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ पर केंद्रित है। इस पत्रिका के प्रधान संपादक महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में हिन्दी प्रवक्ता डा.फूलचन्द प्रसाद गुप्त और सह सम्पादक अंग्रेजी प्रवक्ता विश्वम्भर सिंह हैं।

पत्रिका लोकार्पण के अवसर पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. उदय प्रताप सिंह, सदस्य डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रमथनाथ मिश्र, रामजन्म सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव, दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह और महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

रुद्र महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति  

श्री गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर परिसर स्थित देवालय में श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के बाद सोमवार की सुबह रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इसी के साथ 18 अप्रैल से चल रहा रुद्र महायज्ञ संपन्न हो गया। गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने आवाहित देवताओं का एवं मंडप पूजन के बाद हवन के साथ पूर्णाहुति किया। यज्ञाचार्य डॉ रंगनाथ त्रिपाठी एवं आचार्य अश्वनी त्रिपाठी के दिशा निर्देश में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इनकी रही मौजूदगी

पूर्णाहुति में यज्ञाचार्य पंडित रामानुज त्रिपाठी वैदिक जी, डॉ.अरविंद कुमार चतुर्वेदी, डॉ. रोहित कुमार मिश्र, डॉ. अभिषेक कुमार पांडे,डॉ. प्रागेंश कुमार मिश्र, डॉ. दिग्विजय शुक्ला, बृजेश मणि मिश्र, पुरुषोत्तम चौबे,ओमप्रकाश त्रिपाठी, हृदय नारायण शुक्ल,आचार्य शशि कुमार, आचार्य दीप नारायण, आचार्य नित्यानंद तिवारी, शशांक शास्त्री, पवन पांडेय, शुभम मिश्रा, रुपेश मिश्र, रूद्रेश त्रिपाठी, मृत्युंजय उपाध्याय, धनंजय उपाध्याय, नारायण मिश्र सहित वेदपाठी छात्रों की मौजूदगीम में पूजन कार्य हुआ। 

Tags:    

Similar News