Gorakhpur News: लड़के की आवाज में सहेली से कर रही थी अश्लील बातें, अब हो गई गिरफ्तारी
Gorakhpur News: पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया।;
Gorakhpur News: गोरखपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गोरखपुर के कैम्पियरगंज की एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो शिकायत करने वाली महिला के भी पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। महिला से दो साल तक अश्लील बातें करने के साथ ही गाली देने वाला कोई पुरूष नहीं, बल्कि उसकी कालेज की सहेली थी। जो पुरूष की आवाज में बात करने में माहिर थी। खैर, दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने सहेली को गिरफ्तार कर लिया है। अब मामले में समझौते की कोशिश हो रही है।
दो साल से आ रहा फोन
कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने केस दर्ज कराया कि पिछले दो वर्ष से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उसके पास फोन आता है। फोन करने वाला युवक पहले अश्लील बातें बाद में गंदी-गंदी गालियां देने लगा। पूछने पर वह अपना नाम पता भी नहीं बताता है। उन नंबरों से मुझे जान से मारने की धमकी देता है। कभी-कभी उन नंबरों से महिला फोन करती है। उल्टा सीधा बोलती है। उसने बताया कि उन नंबरों से मेरे सगे संबंधियों को भी फोन करके मेरे बारे में उल्टी सीधी बातें कही जाती हैं। मैं बहुत परेशान हो गई हूं।
शिकायत के बाद हुई जांच
पीड़िता की इसी शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। दिए गए नंबरों के आधार पर पुलिस आरोपित तक पहुंची तो पता चला कि कोई युवक नहीं, बल्कि शिकायत करने वाली युवती की सहेली ही उसे परेशान कर रही थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि दो वर्ष से फोन पर परेशान करने वाला कोई युवक नहीं है, बल्कि मेंहदावल की रहने वाली उसकी पुरानी सहेली ही है। वही युवती को लगातार फोन कर पुरुष की आवाज अश्लील बातें और धमकी दे रही थी।
युवती गिरफ्तार
जांच में पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। जांच में यह भी पता चला कि वह पुरुष के आवाज में उतने आराम से बात करती है, जितनी वह अपने खुद की सामान्य आवाज में कर लेती है। उसके ऐसा करने के कारणों के बारे में पूछने पर पता चला कि उसे सहेली से अश्लील बातें करने और परेशान करने में मजा आ रहा था।