Gorakhpur News: होटल-रेस्टोरेंट में आपका गला एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक से तो नहीं तर हो रहा

Gorakhpur Cold Drinks News: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के छापे के दौरान 1000 पेटी से अधिक कोल्ड ड्रिंक मिला है, जिसे तारीख बदलकर गर्मी के मौसम में खपाने की तैयारी थी।;

Update:2025-03-20 07:21 IST

Gorakhpur Cold Drinks News (Image From Social Media)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ही नहीं आसपास के जिलों में गर्मी में हलक की प्यास एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक से बुझ रही है! कारोबारी कोल्ड ड्रिंग की एक्सपायरी खुरच कर ताजगी को छह महीने बढ़ा दिये हैं। इसका खुलासा खाद्य विभाग की छापेमारी में हुई। करीब 10 लाख की कीमत की कोल्ड ड्रिंक को होटल और रेस्टोरेंट में खपाने की तैयारी थी।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के छापे के दौरान 1000 पेटी से अधिक कोल्ड ड्रिंक मिला है, जिसे तारीख बदलकर गर्मी के मौसम में खपाने की तैयारी थी। धंधेबाजों ने एक्सपायर तिथि फरवरी के दो को खुरचकर आठ लिखा है, ऐसे में एक्सपायरी डेट अगस्त बन गई। सामान्य तौर पर कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी डेट छह माह की होती है, लेकिन प्रोडक्शन डेट और एक्सपायरी डेट के बीच अंतर एक साल हो गया था। इसी आधार पर टीम ने धांधली पकड़ी और जांच शुरू की।

शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने महेवा मंडी में कोल्ड ड्रिंक के डिस्ट्रीब्यूटर संदीप ट्रेडर्स के यहां छापा मारा तो मशहूर ब्रांड की पांच पेटी कोल्ड ड्रिंक पर प्रिंट किया गया महीना बदलने का मामला पकड़ा गया। बोतल पर लेजर कटिंग से प्रिंट किए गए अंक को मिटाकर बदल दिया गया था। पूछताछ में जानकारी मिली की वहां पर लक्ष्मी ट्रेडर्स डोमिनगढ़ से कोल्ड मंगाई गई है। उसके बाद टीम ने कोल्ड ड्रिंक का सैंपल व बिल बाउचर लेकर माल जब्त कर लिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के सवालों पर डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कहा कि एक्सपायर माल को अलग रखा गया है और उसे कंपनी को वापस भेजा जाता है तो नया माल मिल जाता है। जब पांच माह पहले एक्सपायर माल के बारे में पत्रचार की जानकारी मांगी गई तो वह निरुत्तर हो गया। वह यह भी नहीं बता पाया कि एक्सपायर माल कितना है और इस बैच नंबर का माल कहां-कहां बेचा गया है? जांच में सेम बैच नंबर और लाट नंबर की करीब 100 पेटी कोल्ड ड्रिंक मौके पर मिली, जिसमें एक्सपायरी डेट बदली गई थी। अधिकारियों के अनुसार, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उसके बाद टीम डोमिनगढ़ में डिस्ट्रीब्यटर्स के गोदाम में पहुंची तो एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक का जखीरा मिला, यहां 1000 पेटी से अधिक कोल्ड ड्रिंक रखा हुआ मिला। विभागीय अधिकारियों पहले तो छानबीन की फिर वीडियोग्राफी कराकर माल की बिक्री रोक दिया। पूछताछ के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स को नोटिस देकर स्पष्टीकरण एवं विक्रय विवरण मांगा गया है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि महेवा मंडी की दुकान और डोमिनगढ़ स्थित गोदाम में छापा मारकर एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक पर प्रिंटिंग मंथ बदलने का मामला पकड़ा गया। यह गंभीर मामला है। सैंपल और बिल बाउचर लिया गया है। गोदाम से कोल्ड ड्रिंक की बिक्री रोक दी गई है। जांच जारी है।

Tags:    

Similar News