Gorakhpur News: योगी के गढ़ में अभिनेता और अभिनेत्री होंगे आमने-सामने? सपा से काजल निषाद का नाम घोषित होने के बाद लग रहे कयास
Gorakhpur News: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सपा ने गोरखपुर से अभिनेत्री काजल निषाद निषाद को फिर प्रत्याशी बनाया है।
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में लोकसभा चुनाव में फिल्म अभिनेता और वर्तमान सांसद रवि किशन और फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद आमने सामने होंगी? गोरखपुर से सपा ने काजल निषाद को उम्मीदवार घोषित कर दिया है, ऐसे में लोगों के बीच यह सवाल अनायास ही उठ रहा है।
लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सपा ने गोरखपुर से सांसद के लिए फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद निषाद को एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि भाजपा की तरफ से सांसद रवि किशन को एक बार फिर प्रबल दावेदार माना जा रहा है। खुद योगी आदित्यनाथ रविवार को उनकी सक्रियता को लेकर तारीफ कर चुके हैं। हालांकि भाजपा में एक धड़ा रवि किशन के टिकट कटने के अटकलों को तेजी से हवा दे रहा है।
दावा किया जा रहा है कि एक पूर्व आईएएस की पत्नी यहां से भाजपा की तरफ से दावेदारी कर सकती हैं। वहीं, इससे पहले भी निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव में सपा ने काजल निषाद को मैदान में उतारा था। फिल्म अभिनेत्री हैं काजल निषाद एक बार कांग्रेस और दो बार सपा के टिकट से गोरखपुर से चुनाव लड़ चुकी हैं। लोकसभा का इतिहास देंखे तो गोरक्षपीठ को छोड़ दें तो एक बार उपचुनाव में सपा के टिकट पर प्रवीण निषाद ही जीत हासिल किये हैं।
2017 में यह सीट योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी। निषाद बिरादरी की अच्छी संख्या होने के चलते हुए सपा ने यहां से काजल पर फिर दांव लगाया है। विपक्ष की तरफ से काजल लगातार सरकार की नीतियों खिलाफ वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। वहीं उनके प्रचार के फोकस में यहां सबसे बड़े वोट बैंक खासकर निषाद समुदयाय के इलाकों में ज्यादातर सक्रिय दिखती हैं। पिछले दिनों बिना हेलमेट बुलेट चलाने पर उनका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने चालान काट दिया था। इसके बाद काजल ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले पुलिस कर्मियों की खूब फजीहत की थी।
फिल्म अभिनेत्री हैं काजल निषाद
समाजवादी पार्टी से घोषित उम्मीदवार काजल निषाद भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। काजल निषाद का जन्म मुंबई शहर में हुआ था। उनके माता-पिता कच्छ गुजरात से हैं लेकिन और मुंबई में बस गए हैं। काजल ने गोरखपुर के भऊआपार गांव के रहने वाले भोजपुरी फिल्म निर्माता संजय निषाद से शादी की है। टीवी सीरियल से अपना कैरियर बनाने वाली काजल निषाद 2012 और 2022 में विधानसभा चुनाव और फिर 2023 के निकाय चुनाव में हार की हैट्रिक लगाने के बाद चौथी बार फिर राजनीति में भाग्य आजमाने जा रही हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2012 में काजल निषाद कांग्रेस के टिकट पर गोरखपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र चुनाव लड़ी थीं पर हार गईं।