Gorakhpur News: डबल इंजन सरकार में भारत-नेपाल बॉर्डर पर नये मंदिर बढ़े, मस्जिद-मदरसों के नये निर्माण पर लगा ब्रेक

Gorakhpur News: पिछले दस साल में यूपी बॉर्डर से जुड़े बार्डर के सातों जिलों में दस किमी के दायरे में 29 मंदिर, तीन मस्जिद, चार मदरसा, एक चर्च और एक गुरुद्वारा बनाया गया है।;

Update:2024-12-24 09:27 IST

डबल इंजन सरकार में भारत-नेपाल बॉर्डर पर नये मंदिर बढ़े  (photo: social media )

Gorakhpur News: मित्र राष्ट्र नेपाल से सटी भारतीय सीमा पर दशक भर पहले तक मस्जिद और मदरसों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन अब केन्द्र में मोदी और यूपी में योगी सरकार की सक्रियता के चलते भारत-नेपाल सीमा पर मंदिर निर्माण तो बढ़े हैं, लेकिन मदरसों और मस्जिदों के निर्माण पर ब्रेक लग गया है। बीते दस वर्षों के दौरान बार्डर के दस किमी के दायरे में तीन मस्जिद और चार मदरसे का निर्माण हुआ है जबकि इस दौरान 29 मंदिरों का निर्माण हुआ है। इसके साथ ही एक चर्च तथा एक गुरुद्वारे का निर्माण हुआ है। दशक भर पहले के आकड़े तस्दीक कर रहे हैं पहले बार्डर के सात किमी के दायरे में 468 मस्जिद और 567 मदरसे का निर्माण हुआ था।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से अधिकारियों से अपने-अपने जिले के सीमावर्ती इलाकों की मस्जिदों और मदरसों की कुल संख्या के साथ ही पिछले दस साल में सामने आए मंदिर, मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थलों की रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, दशक भर पहले तक बार्डर से सात किमी के दायरे में सिद्धार्थनगर में 222 मस्जिदें व 181 मदरसे तथा महराजगंज में 135 मस्जिदें और 143 मदरसे का निर्माण हुआ है। आकड़ें बता रहे हैं कि 10 साल पहले महराजगंज में 135 मस्जिद, 143 मदरसा, सिद्धार्थनगर में 222 मस्जिद, 181 मदरसा, बलरामपुर में 35 मस्जिद, 46 मदरसा, श्रावस्ती में 27 मस्जिद, 108 मदरसा, बहराइच में 38 मस्जिद 79 मदरसा, लखीमपुर खीरी में दस मस्जिद, दस मदरसा और पीलीभीत में एक मस्जिद का निर्माण हो चुका था। बता दें कि 2014 से केन्द्र में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है तो वहीं यूपी में 2017 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में कमान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर सांसद बॉर्डर पर मस्जिदों और मदरसों की बढ़ती संख्या को लेकर कई बार संसद में चिंता जाहिर कर चुके थे।

सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में सात मंदिर बनें

वहीं पिछले दस साल में यूपी बॉर्डर से जुड़े बार्डर के सातों जिलों में दस किमी के दायरे में 29 मंदिर, तीन मस्जिद, चार मदरसा, एक चर्च और एक गुरुद्वारा बनाया गया है। इनमें सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में सात-सात मंदिर तो बलरामपुर में एक मस्जिद, महराजगंज में तीन मंदिर, दो मस्जिद और श्रावस्ती में तीन मंदिर चार मदरसा, लखीमपुर खीरी में छह मंदिर एक चर्च, पीलीभीत में तीन मंदिर और एक गुरुद्वारा का निर्माण किया गया है।

ऑपरेशन कवच से आया बदलाव

उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले से नेपाल की करीब 570 किलोमीटर सीमा सटी है। दोनों देशों में आने-जाने के लिए सोनौली, खूंनवा, रुपईडीहा सीमा के अलावा 300 से अधिक पगडंडियां हैं। आतंकी गतिविधि की निगरानी व तस्करी पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस आपरेशन कवच चला रही है। इसके तहत सीमा से सटे गांवों में ग्राम सुरक्षा समिति बनाई गई है। यह समिति स्थानीय पुलिस के साथ ही सुरक्षा व खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को देती है।

Tags:    

Similar News