Gorakhpur News: 250 करोड़ रुपये से भरे जाएंगे अयोध्या से गोरखपुर फोरलेन के गड्ढे, बारिश से पहले पूरा होगा काम?

Gorakhpur News: एनएचएआई ने गोरखपुर से अयोध्या के बीच गड्ढों को भरने के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। बारिश से पहले सड़क को चकाचक करने का दावा किया जा रहा है।;

Update:2025-01-25 14:22 IST

Gorakhpur News (Photo Social Media)

Gorakhpur News: गोरखपुर से लखनऊ फोरलेन सिक्स लेन होना प्रस्तावित है। इसके लिए सर्वे वगैरह की भी कवायद हो रही है। सिक्स लेन की रफ्तार तो अभी भविष्य की गर्भ में है, लेकिन फिलहाल गोरखपुर से अयोध्या के बीच गड्ढों वाली सड़क पर सफर आसान नहीं है। हालांकि एनएचएआई ने गोरखपुर से अयोध्या के बीच गड्ढों को भरने के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। बारिश से पहले सड़क को चकाचक करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन फाइलों की रफ्तार को देखकर यह काम मुमकिन नहीं दिख रहा है।

गोरखपुर-अयोध्या नेशनल हाईवे और इसकी सर्विस रोड को जल्द ही चमकाया जाएगा। एनएचएआई ने करीब 250 करोड़ रुपये से सड़क की मरम्मत कराने की तैयारी की है। इस प्रोजेक्ट को शासन से मंजूरी मिल गई और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द काम शुरू होगा। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। एचएचएआई के टेक्निकल मैनेजर रुचिर अग्रवाल का कहना है कि गोरखपुर अयोध्या हाईवे की मरम्मत के लिए करीब 250 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई, जल्द ही काम शुरू होगा।

सर्विस रोड होगी बेहतर

एनएचएआई के प्रोजेक्ट में सर्विस रोड की मरम्मत भी जाएगी। कुछ समय से संतकबीरनगर के खलीलालाबाद, बस्ती के हरैया, कप्तानगंज सहित अन्य स्थानों पर सर्विस रोड क्षतिग्रस्त होने की शिकायत मिल रही है। सर्विस रोड खराब होने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

10 से 15 साल पुरानी सड़क टूट चुकी है

जीरो प्वाइंट से अयोध्या तक 110 किमी सड़क को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। इसमें जहां सड़क टूटी हुई है, वहां बेहतर ढंग से मरम्मत की जाएगी, जबकि दबी हुई सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। ताकि सड़क पर चलते हुए गाड़ियों के पहिए उछलने की नौबत न आए। सड़क में जहां 10 से 15 साल पुरानी लेयर है, वहां पुरानी सड़क तोड़कर फिर से बनाई जाएगी। अधिकारियों के अनुसार बरसात में कमजोर सड़क जल्द ही टूट जाती है।

Tags:    

Similar News