Gorakhpur News: लिंक एक्सप्रेस के दायरे में गीडा देगा 1000 आवसीय भूखंड, इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

Gorakhpur News: कालेसर आवासीय योजना में 27 जनवरी से आवेदन किया जा सकेगा। इसी तरह चकभोप में 500 से अधिक भूखंड का ले-आऊट गीडा बोर्ड की 29 जनवरी को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।;

Update:2025-01-24 09:51 IST

 Gorakhpur News- GIDA will provide 1000 residential plots within scope of Link Express ( Pic- Social- Media)

Gorakhpur News:  गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गोरखपुर से लखनऊ फोरलेन पर 1000 से अधिक आवासीय भूखंड और फ्लैट देगा। कालेसर आवासीय योजना में 27 जनवरी से आवेदन किया जा सकेगा। इसी तरह चकभोप में 500 से अधिक भूखंड का ले-आऊट गीडा बोर्ड की 29 जनवरी को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।गीडा की बहुप्रतिक्षित कालेसर आवासीय योजना 27 जनवरी से लांच हो सकती है। इसका शिलान्यास बीते वर्ष फरवरी महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। सेक्टर 11 में बहुप्रतीक्षित कालेसर योजना के तहत पहले चरण में 56 व्यावसायिक प्लाट के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। दूसरे चरण में आवासीय और बचे हुए व्यावसायिक प्लाट के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।

इसी तरह गीडा के सेक्टर 23 में जमीन को लेकर चला आ रहा पेंच सुलझने के बाद प्राधिकरण वहां भी 45 आवासीय प्लाट के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। इसके लिए भी आवेदन किए जा सकेंगे। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने भीटी रावत में करीब 100 एकड़ में औद्योगिक भूखंड और चकभोप में 150 एकड़ में 500 से अधिक भूखंड वाले आवासीय योजना का ले-आऊट तैयार किया है। इसे मंजूरी के लिए 29 जनवरी को प्रस्तावित गीडा बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। सहजनवां क्षेत्र में लिंक एक्सप्रेस वे के पास गीडा प्रशासन ने चकभोप में 150 एकड़ में आवासीय योजना का ले-आऊट तैयार किया है। इस योजना में छोटे-बड़े करीब 500 भूखंड होंगे। सेक्टर 25 में विकसित की जा रही आवासीय योजना लिंक एक्सप्रेस से एक किलोमीटर के दायरे में है।

इसके साथ ही भीटी रावत में करीब 100 एकड़ में औद्योगिक इकाईयों के लिए इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जा रहा है। इस योजना में छोटे-बड़े 100 औद्योगिक इकाईयों के लिए भूखंड का आवंटन होगा। गीडा ने दोनों योजनाओं का ले-आऊट तैयार कर लिया है। 29 जनवरी को कमिश्नर की अध्यक्षता में होने वाले गीडा बोर्ड बैठक में इसे मंजूरी के लिए रखा जाएगा। मंजूरी के बाद आवासीय योजना के लिए रेरा में पंजीकरण की औपचारिकता को पूरा किया जाएगा। जिम्मेदारों की माने तो 3 से 5 महीने के अंदर योजना लांच हो सकती है। गीडा सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि गीडा बोर्ड की बैठक 29 जनवरी को प्रस्तावित है। इसमें चकभोप में आवासीय और भीटी रावत में औद्योगिक भूखंड की योजना का ले-आऊट मंजूरी के लिए रखा जाएगा। धुरियापार इंडस्ट्रियल कारीडोर का मास्टर प्लान भी मंजूरी के लिए रखा जाएगा। कालेसर आवासीय योजना को भी 27 जनवरी को लांच करने की तैयारी है।

इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का मास्टर प्लान होगा मंजूर

धुरियापार क्षेत्र में 5500 एकड़ में प्रस्तावित धुरियापार इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मास्टर प्लान मंजूरी के लिए गीडा बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। कॉरिडोर के लिए बाथ बुजुर्ग, बाथ खुर्द, भिसमपट्टी, चाडी, धौरहरा, दिघरूआ, दोदापार, दुबरीपुरा, गजपुर, गौरखास, हरपुर, काश्तकाशी नायक, मठदुर्वाशा, नारायण खुर्द, परसा बुजुर्ग, पुरादयाल और सकरदेइया गांव को अधिसूचित किया गया है। 17 गांवों की अनुपजाऊ जमीनों का अधिग्रहण करने के सिलसिले में अब तक 500 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। यह इंडस्ट्रियल कॉरिडोर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से तो जुड़ा ही है, आने वाले समय में रेल कनेक्टिविटी से भी जुड़ जाएगा। मास्टर प्लान के मुताबिक कुल क्षेत्रफल में 32.04 प्रतिशत क्षेत्र औद्योगिक, 19.39 प्रतिशत आवासीय, 6.51 प्रतिशत पीएसपी, 4.21 प्रतिशत व्यावसायिक, 15.70 प्रतिशत हरित-खुला क्षेत्र, 2.32 प्रतिशत मिश्रित, 4.17 प्रतिशत ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के लिए प्रस्तावित है। 

Tags:    

Similar News