Gorakhpur News: धरातल पर उतरेगा 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश, 50 हजार को मिलेगा रोजगार

Gorakhpur News: उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जीबीसी में जिले से 15 विभागों को प्राप्त 290 प्रस्तावों के जरिये 13776 करोड़ रुपये का निवेश मूर्तमान होगा। इनसे 49979 लोगों को रोजगार मिलना सुनिश्चित होगा। इसमें सर्वाधिक भागीदारी गीडा की होगी। गीडा में 153 निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने जा रहे हैं।

Update: 2024-02-17 15:37 GMT

Gorakhpur News (Pic:Newstrack)

Gorakhpur News: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-4.0) में गोरखपुर करीब 14 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के किए तैयार है। इसके जरिये करीब 50 हजार लोगों को नौकरी व रोजगार की गारंटी भी सुनिश्चित होगी। जीबीसी में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) सर्वाधिक, 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देगा।

उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जीबीसी में जिले से 15 विभागों को प्राप्त 290 प्रस्तावों के जरिये 13776 करोड़ रुपये का निवेश मूर्तमान होगा। इनसे 49979 लोगों को रोजगार मिलना सुनिश्चित होगा। इसमें सर्वाधिक भागीदारी गीडा की होगी। गीडा में 153 निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने जा रहे हैं। इन प्रस्तावों से 8751 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 28068 लोगों को रोजगार मिलेगा।

एमएसएमई विभाग इसे मिले 1174 करोड़ रुपये के 1174 निवेश प्रस्तावों को साकार कर 5864 लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेगा। जबकि हाउसिंग सेक्टर में 2030 करोड़ रुपये के निवेश से 5552 लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। इसी तरह पर्यटन क्षेत्र के लिए 713 करोड़ रुपये, हैंडलूम उद्योग के क्षेत्र में 507 करोड़ रुपये, मेडिकल एंड हेल्थ सेक्टर के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश जीबीसी में क्रियाशील होने को तैयार है।

129 जाएंगे लखनऊ, 160 शामिल होने जिले के समारोह में

19 फरवरी को प्रदेश की राजधानी में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले 129 निवेशक/उद्यमी लखनऊ के मुख्य समारोह में आमंत्रित किए गए हैं। जबकि जिले स्तर पर होने वाले समारोह में 160 उद्यमी शामिल होंगे।

पेप्सिको में अलगे महीने से उत्पादन

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में निवेश कर रही केयान इडस्ट्रीज और वरुण वेबरेज की यूनिट में सिविल वर्क का काम तेजी से चल रहा है। वरुण वेबरेज की यूनिट में अगले महीने और केयान में दिसम्बर तक एथेनाल और बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। दोनों बड़ी कंपनियों के प्रमुख को 19 से लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए आमंत्रित किया गया है। गीडा सेक्टर 27 में वरुण वेबरेज द्वारा स्थापित किये जा रहे पेप्सिको प्लांट का करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस प्लांट से कोल्ड ड्रिंक के अलावा दूध, दही, छाछ, लस्सी, चॉकलेट आदि प्रोडक्ट भी बनेंगे।

करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से गीडा में स्थापित हो रहे केयान डिस्टलरी के प्रमुख विनय सिंह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भागीदारी करने को तैयार हैं। यूनिट में सिविल वर्क 30 फीसदी से अधिक पूरा हो गया है। उद्यमी का कहना है कि एथेनाल के साथ ही पॉवर प्लांट में बिजली का उत्पादन नवम्बर या दिसम्बर तक शुरू हो जाएगा। बिजली से फैक्ट्री का संचालन तो होगा ही, बची बिजली ग्रिड को बेची जाएगी। यूनिट में अंग्रेजी से लेकर देसी शराब का उत्पादन भी दिसम्बर 2025 से शुरू होगा।

गोरखपुर में जीबीसी की ऐसी है तैयारी

क्षेत्र/विभाग......................निवेश.................रोजगार

गीडा................................8751..................28068

हाउसिंग..........................2030...................5552

एमएसएमई....................1174.....................5864

पर्यटन...........................713.......................1568

हैंडलूम...........................507.........................4270

मेडिकल एंड हेल्थ............200..........................1200

हॉर्टिकल्चर.....................113.......................... 691

सहकारिता.......................71..........................960

डेयरी.............................65.............................67

वन विभाग....................55............................ 400

चिकित्सा शिक्षा.............33.............................225

यूपीसीडा.....................30..............................900

तकनीकी शिक्षा.............30.............................199

मत्स्य पालन...............02................................15

पशुपालन...................02.................................

कुल......................13776.............................49979

Tags:    

Similar News