Gorakhpur News: कर्ज भरने के लिए दोस्त की सोने की चेन लूटकर धारदार हथियार से कर दी हत्या, अब ऐसे आया पकड़ में

Gorakhpur News: मोहम्मद सैफ ने अपने दोस्त की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उसकी सोने की चैन लूट कर फरार हो गया था। अब पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। सैफ के पैर में गोली लगी है।

Update:2024-11-09 17:25 IST

कर्ज भरने के लिए दोस्त की सोने की चेन लूटकर धारदार हथियार से कर दी हत्या: Photo- Newstrack

Gorakhpur News: दोस्ती के हजारों किस्सों के बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का यह किस्सा दोस्ती शब्द को ही शर्मसार करने वाला है। गोरखपुर में महंगे शौक को पूरा करने के लिए हुमायूंपुर उत्तरी निवासी मोहम्मद सैफ कातिल बन गया। उसने अपने दोस्त की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उसकी सोने की चैन लूट कर फरार हो गया था। अब पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। सैफ के पैर में गोली लगी है।

5 नवम्बर को हुई हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि मोहम्मद सैफ के ऊपर लाखों रुपए का कर्ज था। कर्ज भरने के लिए उसने चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक, यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता की धारदार हथियार से बीते 5 नवंबर को हत्या कर दी। दोस्त की सोने की चेन को लूट कर फरार हो गया था। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सैफ को पकड़ने के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और 200 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। इसके बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि किसी करीबी ने ही अनिल गुप्ता की हत्या की है। शनिवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार किया गया है।


लाखों के कर्ज में डूबा था सैफ

मोहम्मद सैफ एक मोबाइल कंपनी में प्रमोटर के रूप में काम करता था। उसे पर लाखों रुपए का कर्ज था उसकी दुकान के ही बगल में मृतक की गारमेंट की दुकान थी ।अभियुक्त की मृतक से जान पहचान हुई थी। अभियुक्त ने मृतक के गले में सोने की चैन देखी थी, कर्जदारों से परेशान होकर अभियुक्त ने मृतक से सोने की चेन छीनकर कर कर्ज चुकाने की योजना बनाई। 5 नवंबर को पार्टी देने के बहाने मृतक को मिलने के लिए बुलाया लौटते समय मृतक के घर के समीप चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। उसकी सोने की चैन लेकर फरार हो गया।

आरोपी के पैर में पुलिस ने मारी गोली

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी के पास के घटना में प्रयुक्त चाकू ,मोटरसाइकिल, सोने की चैन ,मोबाइल तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹15000 इनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चिलुआताल थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसओजी प्रभारी मनीष कुमार यादव, उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह, उपनिरीक्षक अमित चौधरी, हेड कांस्टेबल राम इकबाल, हेड कांस्टेबल अरुण पवार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। 

Tags:    

Similar News