Gorakhpur: रवि किशन को देख गदगद हुई प्रसूता, सांसद ने नवजात को दिया ‘सक्षम’ नाम
Gorakhpur: देवरिया के एक परिवार की विशेष गुजारिश पर सांसद ने नवजात शिशु का नामकरण किया और उसे ‘सक्षम’ नाम दिया।
Gorakhpur News: पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती भाजपाईयों ने ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में मरीजों में फल बांटा। विभिन्न मंडल में 100-100 गुब्बारे आकाश में उड़ाया गया। सांसद रवि किशन ने कई कार्यक्रमों में सहभागिता कर पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद रवि किशन इस दौरान महिला अस्पताल पहुंचे। जहां देवरिया की रहने वाली प्रसूता के अनुरोध पर सांसद ने नवजात को ‘सक्षम’ नाम दिया।
सांसद ने जिला महिला चिकित्सालय में बुधवार को फल वितरण करने के साथ ही मरीजों का कुशलक्षेम पूछा। देवरिया के एक परिवार की विशेष गुजारिश पर सांसद ने नवजात शिशु का नामकरण किया और उसे ‘सक्षम’ नाम दिया। सांसद ने कहा कि सक्षम का अर्थ है, हर कार्य में निपुण और सफल होना। यह नाम बच्चे को जीवन में हर चुनौती को पार करने की प्रेरणा देगा।
अस्पताल में सांसद ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। इस दौरान सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे, महिला जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. जय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में सांसद सहजनवा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सांसद ने अटल जी की रचित कविताओं का काव्यपाठ कर बच्चों को उनके विचारों से परिचित कराया। सांसद ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी एक ग्रामीण सड़क पर पदयात्रा की। इस दौरान सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्गाबाड़ी चौराहे से बेनीगंज स्थित बीजेपी कार्यालय तक पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में सांसद रवि किशन, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पुष्पदंत जैन समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बेनीगंज कार्यालय पर अटल जी की राजनीतिक और सामाजिक सरोकारों की यात्रा को लेकर फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा विभिन्न जगहों पर रंगोली बनाकर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया गया। इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से बाइक रैली निकालकर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया गया।