Gorakhpur News: विधायक ने काम करा दिया, मजदूरी मांगने पर नहीं दे रहे, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद अफसर दोराहे पर

Gorakhpur News: गोरखपुर के सहजनवा के कुछ मजदूरों ने आईजीआरएस व गोरखनाथ मंदिर स्थित सीएम कैंप कार्यालय को शिकायत भेजी है।;

Update:2024-12-25 09:53 IST

काम कराने के बाद विधायक ने नहीं दिए मजदूरी के पैसे (फोटो: सोशल मीडिया )

Gorakhpur News: गोरखपुर मंडल के एक भाजपा विधायक जो अपनी कारगुजारियों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा काम कराने के बाद मजदूरी नहीं देने को लेकर है। कई बार काम के बदले दाम नहीं मिला तो मजदूर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मजदूरी दिलाने की मांग की है। इस शिकायत के बाद संबंधित जिले के जिलाधिकारी से लेकर मंडल के अधिकारी कार्रवाई को लेकर मुश्किल में हैं। विधायक से चिरौरी हो रही है कि मजदूरी देकर मामले को रफा दफा करें। लेकिन भाजपा विधायक की दलील है कि काम अधूरा छोड़कर भाग गए। बिना काम पूरा हुए भुगतान कैसे करूं।

गोरखपुर के सहजनवा के कुछ मजदूरों ने आईजीआरएस व गोरखनाथ मंदिर स्थित सीएम कैंप कार्यालय को शिकायत भेजी है। पाली निवासी इन्द्रजीत गिरी ने शिकायत में कहा है कि पिछले दिनों भाजपा के एक विधायक के मकान में पेंट-पालिश का काम मिला। तीन अप्रैल को काम शुरू हुआ और 17 जून तक किया गया। मजदूरी मांगने पर विधायक ने कहा कि काम पूरा होने पर मिलेगी, जबकि कुछ ही काम बचा था। जरूरत पर उसने बीच में पैसे मांगे थे। इन्द्रजीत के मुताबिक उसके दस हजार रुपये, दो मजदूरों के सात-सात हजार, चार मजदूरों के पांच-पांच हजार, दो मजदूरों के ढाई-ढाई हजार और एक मजदूर के 1500 रुपये बाकी हैं।

मजदूरी मांगी तो जालसाजी में फंसाने की धमकी

मजदूरों की शिकायत के अनुसार जब वे विधायक के यहां मजदूरी मांगने गए तो परिवारीजनों ने उन्हें जालसाजी में जेल भिजवाने की धमकी दी। शिकायत की जांच शुरू हो गई है और पुलिस पसोपेश में है। भाजपा विधायक का कहना है कि वह भी इंद्रजीत को तलाश रहे हैं क्योंकि उसने अभी अपना काम पूरा नहीं किया है। काम तय समय सीमा में करना था।

Tags:    

Similar News