Gorakhpur News: रवि किशन के खिलाफ लोक सभा चुनाव लड़ने वाली सपा नेत्री काजल निषाद की साइकिल चोरी, पुलिस तलाश में जुटी
Gorakhpur News:;
SP leader Kajal Nishad (File Photo from social Media))
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन को लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर कड़ी टक्कर देने वाली काजल निषाद की साइकिल चोरी हो गई है। साइकिल उनके तारामंडल क्षेत्र में जीडीए की कालोनी बसुंधरा एन्क्लेव से चोरी हुई है। काजल निषाद के पति संजय निषाद की तहरीर पर रामगढ़ताल थाने की पुलिस साइकिल की तलाश में जुट गई है।
काजल के पति का कहना है कि परिवार तारामंडल क्षेत्र में बसुंधरा एन्क्लेव के ब्लाक नंबर 12 में फ्लैट नंबर 203 में रहता है। साइकिल चोरी होने की सूचना थाने की पाम पैराडाइज चौकी के प्रभारी को दे दी गई है। चौकी प्रभारी राम सिंह तहरीर के बाद साइकिल की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। सपा के नेताओं की तरफ से कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल है। ऐसे में साइकिल चोरी को लेकर पुलिस संजीदा नहीं है। जबकि यह साइकिल सपा नेत्री की काफी प्रिय है। वह इस साइकिल से नौकायन से लेकर स्थानीय मोहल्लों में सैर करती दिख जाती हैं। एक सपा नेता का कहना है कि गोरखपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। लोगों की संपत्ति घरों में भी सुरक्षित नहीं है। तारामंडल क्षेत्र सबसे वीआईपी मोहल्लों में शुमार है। बावजूद सुरक्षा को लेकर पुलिस संजीदा नहीं है।
महापौर से सांसद का चुनाव लड़ चुकी हैं काजल
सपा नेत्री गोरखपुर में विधायक, महापौर से लेकर सांसद का चुनाव लड़ चुकी हैं। वह अपनी गतिविधियों से सुर्खियों में रहती हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान ही उनका बिना हेलमेट के बुलेट चलाती फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने चालान कर दिया था। जिससे नाराज होकर काजल निषाद खुद सड़क पर निकल गई थीं। उन्होंने बिना हेलमेट बुलेट चलाने वाले पुलिस कर्मियों से गरमागर्म बहस की थी। जिसका कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।