Gorakhpur News: बंदर के कूदने से टूटा हाईटेंशन तार, चपेट में आ गए पिता-पुत्री और भतीजी, तीनों जिंदा जले

Gorakhpur News: एम्स थानाक्षेत्र के विशुनपुर झरनाटोला में बाइक सवार पर हाईटेंशन तार गिरने से पिता-पुत्री और भतीजी जिंदा झुलस गए। दर्दनाक मौत के बाद लोगों का आक्रोश फृट गया। लोगों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध किया।

Update:2024-12-29 20:08 IST

Gorakhpur News ( Pic- Social- Media)

Gorakhpur News:  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एम्स थानाक्षेत्र के विशुनपुर झरनाटोला में बाइक सवार पर हाईटेंशन तार गिरने से पिता-पुत्री और भतीजी जिंदा झुलस गए। दर्दनाक मौत के बाद लोगों का आक्रोश फृट गया। लोगों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध किया। अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। सीएम योगी ने गोरखपुर में बिजली के तार टूटने के दौरान हुए हादसे पर शोक जताया है और उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

घटना रविवार को देर शाम की है। चौरीचौरा क्षेत्र के बिशुनपुर उर्फ झंगहा टोला निवासी शिवराज अपने पुत्री प्रीति और भतीजी अन्नू के साथ बाइक से जा रहे थे। तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनबरसा से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बिशुनपुर झरनाटोला के पास हाइटेंशन तार टूटकर मोटरसाइकिल पर गिर गया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग झुलस से उनकी मृत्यु हो गयी। घटना के बाद लोगों की पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने देखा कि एक भी व्यक्ति जिंदा नहीं है। हालांकि एंबुलेश को सूचना दी गई। जिसके बाद पहुंची एंबुलेस सभी को जिला अस्पताल लेकर गई।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की तरफ से अलग-अलग बातें की जा रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हाईटेंशन तार बंदर के कूदने से टूटा है। हालांकि लोगों में बिजली निगम को लेकर गुस्सा है। लोगों का कहना है कि रास्ते से गुजर रहे हाईटेंशन तार को हटाने के लिए कई बार जिम्मेदारों से मांग की गई है। लेकिन तार को नहीं हटाया गया। घटना के बाद दो परिवारों में मातम फैल गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। देखा जा रहा है कि तार कैसे टूटा। वहीं बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि हादसा काफी दुखद है। बिजली निगम के तरफ से जो मानक है, उसके हिसाब से परिवार के सदस्यों को भुगतान किया जाएगा।

Tags:    

Similar News