Gorakhpur News: ममेरी बहन से शादी के लिए नाटक-नौटंकी और फिर कर दिया कांड...
Gorakhpur News: अब युवती ने अपने फुफेरे भाई पर दुष्कर्म का मुकदता दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।;
बाबा के लिए खाना ले जा रही दलित नाबालिग के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म (फोटो: सोशल मीडिया )
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक मामला लोगों के बीच चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। गोरखपुर के कैंट क्षेत्र में एक युवक ने पहले तो ममेरी बहन को प्रेम जाल में फंसाया। फिर दुष्कर्म किया। बहन की शादी दूसरे लड़के से तय हुई तो जहरीला इंजेक्शन लगाकर जान देने की कोशिश की। परिवार वालों से बोला कि ममेरी बहन के पेट में गर्भ पल रहा है। दोनों परिवारों की मौजूदगी में थाने में पंचायत के बाद शादी की तारीख तय हुई। लेकिन ऐन मौके पर युवक फरार हो गया। अब युवती ने अपने फुफेरे भाई पर दुष्कर्म का मुकदता दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज निवासी युवक का ननिहाल गुलरिहा क्षेत्र में है। करीब 8 साल पहले युवक के मामा की बेटी उसके घर पढ़ाई करने आई थी। इसी दौरान दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे और शारीरिक संबंध भी बना लिया। पढ़ाई समाप्त करके युवती अपने घर चली आई और गोरखनाथ क्षेत्र स्थित एक पैथोलॉजी पर काम करने लगी। रिश्ते में फुहेरे भाई से युवती फोन पर बातचीत करती रही और दोनों एक दूसरे से मिलते रहे।
जहरीला इंजेक्शन लगाने के बाद युवती में जग गया प्रेम
इसी बीच युवती का प्रेम प्रसंग पैथोलॉजी पर काम करने वाले अन्य युवक से हो गया। जब इसकी जानकारी फुफेरे भाई को हुई तो अपने संबंध का हवाला देते हुए युवक को छोड़ने को कहा। बात नहीं बनी तो तीन महीने पहले युवती के बुआ के लड़के ने (रिश्ते में भाई) खुद को जहरीला इंजेक्शन लगा लिया, जिसके बाद 11 दिन मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहा। तब युवती का प्यार जग गया और दोनों ने मिलकर साथ जीने की ठान ली। जिसके बाद दोनों सहमति से एक बच्चा पैदा करने की योजना रचकर बंगलुरु भाग गए।
गर्भवती होने की झूठी सूचना परिवार को दी
परिवार को जब जानकारी हुई तो युवती ने अपने आपको गर्भवती बताकर शादी करने के लिए परिवार को दो राहे पर खड़ा कर दी और मामले थाने पहुंच गया। काफी मान मनौवल के बाद दोनों की जिद और मजबूरियों के आगे परिवार को झुकना पड़ा। 7 दिसंबर को गुलरिया थाने पर परिजनों ने कोर्ट में शादी करने के लिए कहा था लेकिन अगले दिन आरोपित ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने केस दर्ज कराया।