सरकारी कर्मचारी ने दी आत्महत्या की धमकी, बीजेपी नेता को ठहराया जिम्मेदार

बीजेपी नेता की दबंगई से आहत होकर एक सरकारी कर्मचारी ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। आत्महत्या करने की चिठ्ठी सरकारी कर्मचारी ने डीएम को भेजी है। शिकायती पत्र मिलने के बाद डीएम ने मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए है।;

Update:2018-12-19 17:42 IST

शाहजहांपुर: यहां बीजेपी नेता की दबंगई से आहत होकर एक सरकारी कर्मचारी ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। आत्महत्या करने की चिठ्ठी सरकारी कर्मचारी ने डीएम को भेजी है। शिकायती पत्र मिलने के बाद डीएम ने मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए है।

ये भी पढ़े...शाहजहांपुर हादसा: बचाव कार्य में प्रशासन पर सुस्‍ती का आरोप, 5 घंटे से मलबे में फंसे मजदूर

ये है पूरा मामला

खुटार विकास खंड स्थित कृषि विभाग में पवन कुमार प्रविधिक सहायक पद पर तैनात है। आरोप है कि खुटार का रहने वाला भाजपा किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष अरूण कुमार से पचास हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा था।

पवन ने चिट्ठी में लिखा है कि पहले तो नेता ने फोन पर एक टीवी चैनल चैनल का रिपोर्टर बताकर रंगदारी मांगी। उसके बाद जब उस नंबर के बारे में पता चला तो वह नंबर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरूण कुमार का निकला।

ये भी पढ़ें...यूपी: शाहजहांपुर में सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जमकर काटा बवाल

जब चैनल के नाम से रंगदारी नहीं दी तो उसने पार्टी का रौब दिखाया। पिछले कई दिन से दबंग नेता उसे मानसिक प्रताड़ना दे रहा है। उसके परिवार के लिए अपशब्द बोलता है। पार्टी की धमकी देता है कि नौकरी से निकलवा दूंगा। इलाके में रहने नहीं दूंगा।

ऐसे में अब वह बेहद परेशान हो चुका है। उसने पत्र में ये भी लिखा है कि अगर उसके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए बीजेपी नेता अरूण कुमार जिम्मेदार होंगे। पीड़ित कर्मचारी ने डीएम को चिट्टी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि सरकारी कर्मचारी की चिठ्ठी मिली है। इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर एडीएम को जांच सौपी है।वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा का कहना है कि मामला हमारे संज्ञान मे नही है। पहले तो ये पता करें कि बीजेपी नेता अरूण कुमार कौन है। क्योंकि अरूण कुमार नाम के कई शख्स होते हैं। इसलिए मामले की जानकारी करते है।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: चीनी मिल के निरीक्षण में मिली व्यापक खामियां, डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

Tags:    

Similar News