UP सरकार ने दिया दीपावली गिफ्ट, होमगार्डों की दैनिक भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी
यूपी सरकार ने होमगार्डों को दीपावली का तोहफा दिया है। उनके दैनिक भत्तों में 75 रुपए बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया है। अब उन्हें डयूटी की तिथियों से 375 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा। राज्य के चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर ने उप्र होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी/कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है।
लखनऊ : यूपी सरकार ने होमगार्डों को दीपावली का तोहफा दिया है। उनके दैनिक भत्तों में 75 रुपए बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया है। अब उन्हें डयूटी की तिथियों से 375 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा।
राज्य के चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर ने उप्र होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी/कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है।
होमगार्ड्स एसोसिएशन ने जताई खुशी
-इसके अतिरिक्त गृह विभाग की संचालित डायल 100 योजना में भी होमगार्डों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
-होमगार्ड्स एसोसिएशन ने चीफ सेक्रेटरी से होमगार्ड मुकेश द्विवेदी की बहाली का भी अनुरोध किया। जिनके विरूद्ध आपराधिक वाद पंजीकृत है।
-इस पर मुकदमे में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन द्विवेदी को बहाल किये जाने पर सहमति बनी।
-होमगार्ड्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जताई प्रसन्नता।
-कार्य-बहिष्कार और धरना कार्यक्रम को वापस लिए जाने की घोषणा।