मथुरा पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, गोवर्धन व बरसाना में की पूजा अर्चना

व्यापारी नेता गणेश पहलवान व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष लंबरदार ने मथुरा गोवर्धन रोड पुनर्निर्माण एवं वन चेतना केन्द्र वनाये जाने की मांग करते हुये ज्ञापन राज्यपाल को सौपा।

Update:2021-02-24 14:45 IST
मथुरा पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, गोवर्धन व बरसाना में की पूजा अर्चना

गोवर्धन (मथुरा): उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को गोवर्धन पहुंकर गिरिराज पूजा अर्चना की तथा उसके बाद उन्होंने गोल्फ कार्ट में बैठकर सात कोसीय गिरिराज परिक्रमा लगाई। दो दिवसीय मथुरा प्रवास के दूसरे दिन राज्यपाल आनंदी बेन ने गोवर्धन व वरसाने में पूजा अर्चना की।

मथुरा पहुंची राज्यपाल

बुधवार सुवह 8:50 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हैलीकाप्टर द्वारा मथुरा से गोवर्धन केडीएवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड मे बने हैली पैड पर उतरी। जहां डीएम व एसएसपी ने राज्यपाल की अगवानी की। हैलीपैड से भारी सुरक्षा के बीच कार द्वारा प्रसिद्ध गिरिराज दानघाटी मंदिर पहुंची। मंदिर पर गिरिराज शिला का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिर पर सेवायत राजकुमार शर्मा व देवेन्द्र शर्मा ने मंत्रोच्चारो के साथ गिरिराज पूजा कराई। सेवायत मथुरा प्रसाद कौशिक ने राज्यपाल को गिरिराज की दोपट्टा ओढाकर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें... लखनऊ में ट्रिब्यूनल स्थापना के लिए अधिवक्ता आंदोलित किया कार्य बहिष्कार

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

मंदिर कार्यालय मै मंदिर प्रशासनिक समिति के मुनीम अशोक कौशिक व सुपरवाईजर हीरालाल कौशिक ने राज्यपाल महोदया को ठाकुर की इकलाई ओढाकर प्रसाद भेंट किया। व्यापारी नेता गणेश पहलवान व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष लंबरदार ने मथुरा गोवर्धन रोड पुनर्निर्माण एवं वन चेतना केन्द्र वनाये जाने की मांग करते हुये ज्ञापन राज्यपाल को सौपा। मंदिर पर पूजा अर्चना उपरांत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल गोल्फ कार्ट मै सवार होकर गिरिराज सातकोसीय परिक्रमा लगायी।

ये भी पढ़ें... Barabanki: Kisan Andolan रहेगा जारी, BKU के Naresh Tikait करते रहेंगे किसान महापंचायत!!!

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पैल ने जतीपुरा मुखारविंद मंदिर व मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पर गिरिराज पूजा अर्चना की। मानसी गंगा मंदिर पर रिसीवर रमाकांत गोस्वामी ने राज्यपाल महोदया का स्वागत किया। राज्यपाल को गोवर्धन की महिमा व पौराणिक स्थलो से रूबरू कराने के लिये समाजसेवी व साहित्यकार डॉ. विनोद दीक्षित गोल्फ कार्ट मै साथ रहे। राज्यपाल के आगमन से पूर्व पुलिस प्रशासन ने यातायात को चारो तरफ से रोक दिया तथा दुकाने बंद करवा दी। राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये एन आई ए टीम ने समूचे मंदिर परिसर सहित आफिस की गहन तलाशी ली। इस दौरान जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल , एस एस पी मथुरा डा गौरव ग्रोवर सहित प्रशासनिक अमला साथ रहा।

रिपोर्ट- नितिन गौतम

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News