Governor Anandiben Patel: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों की नेशनल इंटरनेशनल रैंकिंग व नैक मूल्यांकन में उत्कृष्ट स्थान से बढ़ा प्रदेश का गौरव
Governor Anandiben Patel: उत्तर प्रदेश के सात (07) राज्य विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) में A++ ग्रेड, चार (04) राज्य विश्वविद्यालयों को A+ तथा एक (01) राज्य विश्वविद्यालय को A ग्रेड प्राप्त हुआ है।
Governor Anandiben Patel: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग तथा नैक मूल्यांकन में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ है। जो कि शैक्षिक माहौल की दिशा में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
राज्यपाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सात (07) राज्य विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) में A++ ग्रेड, चार (04) राज्य विश्वविद्यालयों को A+ तथा एक (01) राज्य विश्वविद्यालय को A ग्रेड प्राप्त हुआ है।
आनन्दीबेन पटेल ने कहा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के पाँच (05) राज्य विश्वविद्यालयों को केटेगरी-1 की श्रेणी प्रदान की गयी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री उत्तर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के छः (06) राज्य विश्वविद्यालयों को रू. 100 करोड़ तथा आठ (08) राज्य विश्वविद्यालयों को 20 करोड़ का अनुदान प्राप्त हुआ है।
उत्तर प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों को विभिन्न श्रेणियों में उच्चतम रैंक
उच्च शिक्षा की दिशा में उत्तर प्रदेश के बढ़ते चरण गिनाते हुए राज्यपाल ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा घोषित नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 के परिणामों में उत्तर प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों को विभिन्न श्रेणियों में उच्चतम रैंक प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रैंकिंग की श्रेणी में उत्तर प्रदेश के चार (04) राज्य विश्वविद्यालयों को उच्चतम रैंक प्राप्त हुई है। इसके अलावा राज्य विश्वविद्यालयों (स्टेट यूनिवर्सिटी) की श्रेणी में पाँच (05) राज्य विश्वविद्यालयों को उच्चतम रैंक प्राप्त हुई है। विधि (Law) की श्रेणी में एक (01) राज्य विश्वविद्यालय, चिकित्सा विश्वविद्यालयों की श्रेणी में दो (02) राज्य विश्वविद्यालयों, फार्मेसी की श्रेणी में दो (02) को उच्चतम रैंक प्राप्त हुई है।