लखनऊ: यूपी के गवर्नर राम नाईक ने डॉक्टरों से अपील की है कि वो चिकित्सा का काम प्रभावित न करें। नाईक ने जूनियर डाक्टरों की हड़ताल के कारण कई लोगों की मौत की खबरों का संज्ञान लिया है।
हड़ताल से दुखी
-नाईक ने कहा इलाज न मिलने से मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
-चिकित्सकों का पहला कर्तव्य रोगियों का उपचार है।
-चिकित्सक हड़ताल वापस लेकर संवैधानिक तरीके से वार्ता करें।
-नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पत्र भेजकर अपने स्तर से मामला हल करने के प्रयास करने को कहा है।
-29 मई की रात चिकित्सा छात्रों के एक दल ने राज्यपाल से भेंट की थी।
-राज्यपाल की पहल पर 30 मई को छात्रों के दल की मुख्यमंत्री से वार्ता भी हुई थी।
धन्यवाद प्रस्ताव की प्रति भेंट
-राज्य विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की।
-विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में पारित धन्यवाद प्रस्ताव की प्रति उन्हें भेंट की।
-राज्यपाल ने 29 जनवरी 2016 को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था।
-9 फरवरी को इस पर चर्चा के बाद 16 फरवरी 2016 को विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया था।
-इससे पहले विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने 11 अप्रैल को विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की प्रति राज्यपाल को भेंट की थी।