Azamgarh News: अधिवक्ताओं ने गिरजाघर चौराहा पर किया चक्का जाम, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Azamgarh News: अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मत से पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। तत्पश्चाप जुलूस की शक्ल में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरजाघर चौराहे पर आकर सड़क जाम कर दिया।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-06 22:36 IST

अधिवक्ताओं ने गिरजाघर चौराहा पर किया चक्का जाम (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ अधिवक्ता के प्रकरण में थानाध्यक्ष सरायमीर के द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बुधवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने आधे घंटे तक गिरजाघर चौराहे पर चक्का जाम भी किया।

चक्का जाम की सूचना मिलने पर सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंत्री और अधिवक्ताओं से बातचीत कर उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ।

पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया

इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने तथा संचालन संघ के मंत्री नीरज द्विवेदी ने किया। बैठक में अधिवक्ता मेहंदी हसन के गांव बेलहरी इमाम में विरोधियों द्वारा दीवाल गिराए जाने के मामले में सरायमीर पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।

अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मत से पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। तत्पश्चाप जुलूस की शक्ल में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरजाघर चौराहे पर आकर सड़क जाम कर दिया। इस चक्का जाम में पूर्व मंत्री अनिल सिंह, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव, अशोक सिंह, अरुणेंद्र कुमार सिंह बब्बन, अशोक पांडेय समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए।

इधर तहसील लालगंज के अधिवक्ता अशोक अस्थाना का बाइक चोरी हो जाने पर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।

Tags:    

Similar News