एंटी रोमियो मुहिम पर गवर्नर राम नाइक का बयान, कहा- सवाल उठाना गलत, सरकार को समय मिले
गवर्नर राम नाईक के कहा कि शुरुआत में ही किसी मुहिम पर सवाल खड़े करना कतई ठीक नहीं है। रोमियो से लड़कियों को तकलीफ होती थी। लोगों ने जिस उम्मीद के साथ इतना बहुमत दिया है, उस उम्मीद को पूरा करना सरकार का काम है।
इलाहाबाद: यूपी के गवर्नर राम नाइक ने योगी सरकार की एंटी रोमियो मुहिम पर सवाल उठाने को गलत बताया है। राम नाइक ने कहा कि पहले ही दिन से किसी अभियान पर विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को मौका मिलना चाहिये।
सरकार को मिले समय
इलाहाबाद में राम मनोहर लोहिया पर आयोजित एक सेमिनार में गवर्नर राम नाइक के कहा कि शुरुआत में ही किसी मुहिम पर सवाल खड़े करना कतई ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि रोमियो से लड़कियों को तकलीफ होती थी, और सरकार इसे प्राथमिकता पर ले रही है।
लोगों ने जिस उम्मीद के साथ इतना बहुमत दिया है, उस उम्मीद को पूरा करना सरकार का काम है।
राम नाइक ने कहा कि योगी सरकार को सूबे की कानून व्यवस्था ठीक करने का काम प्राथमिकता पर करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह काम करना चाहिये कि लोगों को इसका अहसास हो।
घोषणापत्र के वादों को पूरा करना, भ्रष्टाचार से मुक्ति और शिक्षा में सुधार उसकी प्राथमिकता होनी चाहिये।
गवर्नर राम नाइक शुक्रवार को राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का दर्शन विषय पर सेमिनार में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता आंदोलन के जनक थे और जो बातें उन्होंने अपने चिंतन में कही थीं, वो आज के सामाजिक परिवेश में दिख रही हैं।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...