प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का राज्यपाल रामनाईक ने किया लोकार्पण

प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने आज यहां कहा कि जब यूपी बढ़ता है त्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लोकार्पण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह सबको सम्मान देने की योजना है।

Update:2019-03-05 13:04 IST

लखनऊ: प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने आज यहां कहा कि जब यूपी बढ़ता है तभी देश आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाला है लेकिन मतदान जब हो तो उसमें सबसे आगे यूपी हो।प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लोकार्पण करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह सबको सम्मान देने की योजना है। राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि यह केंद्र की एक सुरक्षा योजना है। उन्होंने कहा कि जनधन योजना से अब इस योजना में कोई परेशानी नही होगी। यह असंगठित क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। 60 साल उम्र पूरी होने पर किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

राज्यपाल नाइक ने कहा कि अंत्योदय योजना के तहत बनाया गया है।।लेकिन उसके भी नीचे भी एक पायदान है जो कुष्ठ रोगियों का है। इनकी चिंता भी योगी सरकार ने की है जो बहुत बड़ा काम है।

यह भी पढ़ें.....राज्यपाल राम नाईक ने किया प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन पेंशन योजना का शुभारंभ

 

कमल के फूल की तरह गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाये है मोदी-केशव

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर जितना पाकिस्तान नही बिलबिला रहा उससे ज्यादा विपक्ष उंगली उठाकर सेना का अपमान कर रहा है। देश की जनता इसे कभी नही बर्दाश्त करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के चेहरे पर मुस्कान कमल के फूल की तरह लाये हैं।

यह भी पढ़ें......GSP के तहत भारत को मिले लाभकारी विकासशील देश का दर्जा समाप्त करना चाहता है अमेरिका

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबी और आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाया है। श्री मौर्य ने कहा कि आज हम जिस लोकभावन में बैठे हैं वह ऐसे मजदूरों की मेहनत के कारण ही है। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद की कोई भी योजना विपक्ष को कभी पसंद नहीं आती। विपक्ष ऐसे सरकार के निर्णयों की भी आलोचना करते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विश्व मे भारत नंबर एक तथा यूपी भारत मे नंबर एक बन रहा है।

प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने गरीब व कमजोर वर्ग की हर आशा को पूरा करने का काम किया है। प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना के बारे में विश्व मे कोई सोच भी नही सकता था। देश मे 45 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूर है। लोकतंत्र की परिभाषा को प्रधानमंत्री मोदी ने साकार कर समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाकर महापुरुषों के सपनों को साकार किया है।

उन्होंने कहा कि गरीबों का मसीहा बनकर वोटों को नीलामी करने का पूर्व सरकारों ने खूब काम किया। अब लेकिन आर टी जी एस के माध्यम से गरीबों का पैसा उनके कजते में सीधे जा रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम मोदी-योगी सरकार ने काम किया। श्री मौर्य ने कहा कि 46 लाख निर्माण मजदूरों में से 25 लाख मजदूर जिनकी आयु 40 साल तक है, उनको भी इस दायरे में लाकर सरकार उनकी मदद करेगी।

 

Tags:    

Similar News