लखनऊ: गवर्नर राम नाईक ने ‘उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा, बिल-2015‘ को सोमवार को अपनी अनुमति दे दी है। काफी समय से कई बिलों के साथ लंबित इस बिल को पास कराने के लिए सीएम अखिलेश यादव ने पिछले दिनों गवर्नर से हुई मुलाकात में इस बात का अनुरोध किया था।
राजभवन में यह बिल कुलपति पद को लेकर असहमति के चलते रुका था। इस मेडिकल यूनिवर्सिटी के पदेन चांसलर सीएम होंगे।
राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों द्वारा पारित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से सम्बंधित इस बिल को गवर्नर द्वारा अनुमति प्रदान करने से यूपी में एक और मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित हो जाएगी।