पद्म पुरस्कार से अलंकृत यूपी के महानुभावों को गवर्नर नाईक करेंगे सम्मानित

यूपी के गवर्नर राम नाईक पद्म पुरस्कार-2017 से अलंकृत यूपी के महानुभावों को शुक्रवार (07 जुलाई) को राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित एक समारोह में सम्मानित करेंगे।

Update:2017-07-06 21:51 IST

लखनऊ: यूपी के गवर्नर राम नाईक पद्म पुरस्कार-2017 से अलंकृत यूपी के महानुभावों को शुक्रवार (07 जुलाई) को राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित एक समारोह में सम्मानित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश के पांच महानुभावों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद मुरली मनोहर जोशी को समाज सेवा के क्षेत्र में पद्म विभूषण, प्रो. डॉ. देवी प्रसाद द्विवेदी को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण, राम कुमार चौरसिया को संगीत कला, हरिहर कृपालु त्रिपाठी को साहित्य एवं शिक्षा, डॉ. मदन माधव गोडबोले को चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार मिला है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहले ही इन महानुभावों को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित कर चुके हैं। गवर्नर ने बीते साल 19 जुलाई को यूपी के पद्म पुरस्कार से अलंकृत 12 महानुभावों को राजभवन में सम्मानित किया था।

Tags:    

Similar News