अमेठी: ग्राम प्रधानों व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न, 522 लोगों ने लिया हिस्सा
आज 522 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई।
अमेठी: भारी अव्यवस्थाओं के बीच आज ग्राम प्रधानों और सदस्यों का शपथ (Oath) ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कही इंटरनेट की समस्या, तो कही मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन शपथ दिलाने का असफल प्रयास पंचायत अधिकारियों द्वारा किया गया। गांव की सरकार बनने के पूर्व ही अव्यवस्थाओं का बोल बाला दिखाई दिया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के सत्ताइसवें दिन ग्राम प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कोविड-19 के चलते इस बार विकास खंड कार्यालयों में ना होकर पंचायत भवनों में करने का शासना देश प्रदेश सरकार की तरफ से आया। उसी क्रम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जहां पंचायत भवन नही थे वहां ग्राम प्रधानों के आवास पर शपथ ग्रहण कार्य क्रम संपन्न हुआ। जनपद की 682 ग्राम पंचायतों में से मंगलवार को 522 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि जनपद अमेठी की 682 ग्राम पंचायतों में से 559 संघटित ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जानी थी, जिसमें से आज 522 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को संबंधित खंड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा शपथ दिलाई गई।
13विकास खंडों में 522 प्रधानों ने लिया शपथ
जिसमें विकासखंड बाजार शुकुल में 43, भादर में 47, शाहगढ़ में 32, बहादुरपुर में 29, तिलोई में 55, जामों में 55, संग्रामपुर में 31, गौरीगंज में 28, जगदीशपुर में 45, अमेठी में 38, मुसाफिरखाना में 25, सिंहपुर में 55 तथा भेटुआ में 39 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि 37 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को दिनांक 26 मई 2021 को शपथ दिलाई जाएगी।
नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने दी बधाई
शपथ ग्रहण के उपरांत जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की अपील किया, साथ ही बिना किसी भेदभाव के समस्त योजनाओं का लाभ आमजन को देने की बात कही। उन्होंने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करने का पाठ पढ़ाया।
पहली बैठक 27 को
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण के उपरांत दिनांक 27 मई 2021 को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक आयोजित की जाएगी।पहली बैठक में ग्राम पंचायत के विकास का खाका तैयार किया जाएगा। ग्राम प्रधान सदस्यों के समक्ष विकास कार्यों का खाका तैयार कर प्रस्ताव आगामी बैठक में रखेंगे।