महाराष्ट्र में जल संकट, ग्रीन पार्क को मिल सकते हैं आईपीएल के और मैच

Update: 2016-04-09 08:23 GMT

कानपुर :महाराष्ट्र में जारी पानी के संकट के कारण आईपीएल मैच कराने को लेकर बाम्बे हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को जम कर लताड लगाई है ।हाईकोर्ट ने कहा था कि पूरे राज्य में पानी का संकट है लिहाजा आईपीएल मैच कराने में पानी की बर्बादी नहीं कराई जा सकती । इसे देखते हुए यूपी के इंडस्ट्रियल शहर कानपुर को और मैच की मेजबानी मिल सकती है ।

अभी ये तय हो गया है कि सुरेश रैना की अगुवाई वाली गुजरात लायंस अपने दो मैच ग्रीनपार्क में खेलेगी ।उसका पहला मुकाबला 19 मई को कोलकाता नाइट राइर्डस और दूसरा मुकाबला 21 मई को मुंबई इंडियंस से होगा। इसकी औपचारिक घोषणा रविवार को आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला लखनऊ में करेंगे ।राजीव शुक्ला एक क्रिकेट कार्यक्रम में हिस्सा लेने कल यहां आ रहे हैं। देश के सबसे पुराने टेस्ट सेंटरों की फेहरिस्त में शामिल कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की मेजबानी के लिये सज संवर रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कैमरामैन एस के श्रीकांत ने 6 अप्रैल को ग्रीनपार्क पर फ्लड लाइट का निरीक्षण किया था और इसे मानकों के अनुरूप करार दिया था।

 

यह भी पढ़ें...HC से महाराष्ट्र सरकार को फटकार, कहा- IPL मैच से ज्यादा जरूरी है पानी

ग्रीनपार्क के पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने कहा

- गुजरात लायन्स के दो मैचों के लिये ग्रीनपार्क की मेजबानी तय है ।

- आईपीएल की आयोजन समिति रविवार को इस पर अपनी मुहर लगाएगी ।

-ग्रीनपार्क को आईपीएल मैचों की मेजबानी मिलना बड़ी उपलब्धि है।

-मेजबानी दिलाने में आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

-मैदान पर पिछले करीब एक दशक से फ्लड लाइट हैं ।

-मगर यहां अब तक दूधिया रोशनी में एक भी मुकाबला नही खेला जा सका है।

-यह पहला मौका है जब कोई मैच ग्रीनपार्क की पिच पर दूधिया राेशनी में खेला जायेगा।

यह भी पढ़ें...ग्रीन पार्क फाइनल टेस्टिंग में पास, BCCI को सौंपी जाएगी रिपोर्ट्स

यूपीसीए के मीडिया मैनेजर तालिब खान ने कहा

-हम आईपीएल मैचों की मेजबानी को लेकर बेहद उत्साहित है।

-पहली दफा यहां होने वाले आयोजन में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते।

-फ्लड लाइट की तकनीकी खामियों को रिकार्ड समय में दुरूस्त किया गया।

-आईपीएल मैचों का सफल आयोजन के बाद ग्रीनपार्क में दिन रात के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मुकाबले देखने को मिलेंगे।

-यह सच है कि शहर में एकमात्र पांच सितारा होटल है ।

-मैदान के पास होने के कारण टीमों को होटल में ठहरने में कोई मुश्किल नही होगी ।

-कोई दिक्कत होती है तो इंतजाम लखनऊ में किया जा सकता है।

गौरतलब है कि ग्रीनपार्क अब तक 21 टेस्ट मैच और 14 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है। यहां पहली बार 1952 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जबकि एक दिवसीय मैचों में ग्रीनपार्क का पदार्पण 24 दिसम्बर 1986 को भारत श्रीलंका मैच से हुआ था।

Tags:    

Similar News