ग्रीन पार्क टेस्ट: बारिश की वजह से दूसरे दिन खेल रद्द, न्यूजीलैंड का स्कोर 152/1
कानपुर: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क में खेले जा रहे टेस्ट में दूसरे दिन बारिश ने मैच में खलल डाला। तेज बारिश की वजह से पूरे ग्राउंड को कवर्स से ढक दिया गया है। बाद में बारिश न रुकते देख दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा। बारिश आने से पहले न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 152 रन बना लिए थे। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि शनिवार को भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
शु्क्रवार को न्यूजीलैंड टीम को पारी की शुरुआत में उमेश यादव ने पहला झटका दिया था। उमेश ने गुप्टिल को 21 रन पर lbw आउट कर दिया। इस वक्त क्रीज पर कप्तान केन विलियमसन और टॉम लैटहम खेल रहे हैॆं। टॉम जहां 137 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 56 रन बना चुके हैं, वहीं कप्तान केन विलियमसन 115 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद हैं।
318 रन सिमटी टीम इंडिया
इससे पहले शुक्रवार को टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 318 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन भारत ने 291/9 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन स्कोर में सिर्फ 27 रन की जोड़ पाई। उमेश यादव ने जहां 9 रन बनाए, वहीं रवींद्र जडेजा 42 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 65 रन मुरली विजय ने बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 62 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट और सैंटनर ने तीन-तीन विकेट अपनी झोली में डाले।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, मैच की कुछ और फोटोज...