इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर ग्रेनेड और लांचर मिलने से सनसनी

Update:2016-09-02 19:24 IST

इलाहाबाद: इलाहाबाद के जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर एक बोरे में एक रॉकेट लांचर और चार ग्रेनेड शेल मिलने से सनसनी फैल गई। प्लेटफॉर्म नंबर दो के बाहर बोरा देखकर लोगों ने जीआरपी को इसकी सूचना दी। जीआरपी ने एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और इसके चार शेल सेना के हवाले कर दिया है।

एनआईए भी कर रही है जांच

यह यूजीबीएल केवल आईटीबीपी, बीएसएफ और आर्मी के पास होते हैं। ऐसे में सवाल उठता है की की ये विस्फोटक हथियार आए कहां से। सेना, एनआईए की टीम और आईबी मामले की जांच कर रही है।

आईटीबीपी से चोरी?

एसपी जीआरपी केपी सिंह ने बताया कि ये विस्फोटक हथियार यहां तक आए कैसे इसकी जांच की जा रही है। जीआरपी के पास आईटीबीपी की राजनांद गांव छत्तीसगढ़ की यूनिट से एक फोन आया है, जिसमें उनका भी यही सामान मिसिंग बताया जा रहा है। आईटीबीपी की टीम इलाहाबाद के लिए रवाना हो चुकी है। इसके मैचिंग के बाद मामले की पुष्टि होगी

Tags:    

Similar News