बाढ़ के समय जिलों में मोटरबोट व नाव प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करे : जीएस प्रियदर्शी

प्रदेश सरकार ने बाढ़ आपदा से निपटने के लिए नाव और मोटर बोट के अंतर्जनपदीय प्रबंधन तथा जिलों में बाढ़ के समय मोटर बोट व नाव की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।

Update:2019-06-13 19:30 IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने बाढ़ आपदा से निपटने के लिए नाव और मोटर बोट के अंतर्जनपदीय प्रबंधन तथा जिलों में बाढ़ के समय मोटर बोट व नाव की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।

सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाढ़ प्रभावित जनपदों में मोटरबोट व नावों की समुचित व्यवस्था करे।

ये भी पढ़ें...‘भारत न्यूक्लियर व केमिकल आपदाओं से निपटने में सक्षम’

और यदि अतिरिक्त मोटरबोट व नाव की आवश्यकता पड़ती है तो उसका आंकलन करते हुए जनपद के सीमावर्ती जनपद या आस-पास के जनपदों से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार मोटरबोट व नाव की मांग करें।

इस संबंध में नायब तहसीलदार से अन्यून अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जायेगा। राहत आयुक्त ने बताया कि आपूर्तिकर्ता जनपद द्वारा मांग के 24 घण्टे के भीतर मोटरबोट व नावों को भेजने की व्यवस्था की जायेगी तथा इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग किया जायेगा।

इसके साथ ही मोटरबोट व नाव की आपूर्ति पर आने वाला समस्त व्ययभार का वहन प्राप्त करने वाले जिले द्वारा राज्य आपदा मोचक निधि के मानक के अनुसार किया जायेगा।

ये भी पढ़ें...दैवीय आपदा पीड़ितों को मदद पहुंचाने में कोताही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

Tags:    

Similar News