Meerut News: गौतस्करों से दूसरी मुठभेड़, मेरठ पुलिस ने दो को दबोचा, एक के पैर में लगी गोली
Meerut News: मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में मेरठ पुलिस अपराधियों के साथ दो मुठभेड़ कर चुकी है। जिसमें तीन अपराधी पुलिस के गोली से घायल हुए हैं ।;
Meerut News (Photo Social Media)
Meerut News: मेरठ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में मेरठ पुलिस अपराधियों के साथ दो मुठभेड़ कर चुकी है। जिसमें तीन अपराधी पुलिस के गोली से घायल हुए हैं । ताज़ा मुठभेड़ आज सबह थाना किठौर क्षेत्र में हुई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने थाना किठौर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आज दोपहर बताया कि थाना किठौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे ,2 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस व गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मुठभेड़ के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक किठौर बृजेश कुमार पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इशापुर गांव के किनारे नहर से लगे जंगल में आवारा गायो को काटने की फिराक में 2 व्यक्ति गौकशी के उपकरण के साथ छिपे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा पहुंचकर घेराबन्दी की गयी तो दोनो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से ताबडतोड फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त खालिद के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दोनो अभियुक्तो को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दूसरे बदमाश का नाम बाबू उर्फ दासी है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं, जिनके ख़िलाफ़ पुलिस में कई मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।