Meerut News: पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की जयंती पर बागपत में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ से 100 बस और 250 कार आदि लेकर जाने का लक्ष्य

Meerut News: चौधरी अजित सिंह की जयंती पर 12 फरवरी को बागपत में उनकी प्रतिमा के होने वाले अनावरण कार्यक्रम को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर ली है। कार्यक्रम को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं की पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को बैठक हुई।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-06 21:34 IST

 Meerut News ( Pic- Social- Media)

Meerut News: पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की जयंती पर 12 फरवरी को बागपत में उनकी प्रतिमा के होने वाले अनावरण कार्यक्रम को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर ली है। कार्यक्रम को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं की पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजीत राठी ने कहा कि आगामी 12 फरवरी को छपरौली मैं किसानों के मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी की मूर्ति का अनावरण उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयंत सिंह जी करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल नेता ने पार्टीक सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की।

बैठक को सम्बोधित करते सिवालखास विधायक गुलाम मौहम्मद ने कहा कि छपरौली में आगामी 12 फरवरी को होने वाले मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बहुत अधिक संख्या में पहुंचने का कार्य करेंगे और पश्चिम उत्तर प्रदेश का मुसलमान चौधरी जयंत सिंह जी के साथ था, साथ है और साथ रहेगा। इस मौके पर संगीता दोहरे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल(सामाजिक न्याय मंच) ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल प्रत्येक समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और आने वाली 12 तारीख को छपरौली कस्बे में स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी के चाहने वाले और उनके समर्थक बसों और अनेक वाहनों में भरकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का कार्य करेंगे और यह कार्यक्रम एक सफल कार्यक्रम के रूप में जाना जाएगा।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से बसों को ले जाने का कार्यक्रम

जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा है कि जनपद मेरठ की प्रत्येक विधानसभा से बसों को लेकर जाने का कार्य किया जायेगा और आज से सभी पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव(संगठन)अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आतिर रिज़वी ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल में प्रत्येक वर्ग का हित सुरक्षित है और उसी के साथ-साथ अल्पसंख्यक समाज राष्ट्रीय लोकदल की ओर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में देखने का कार्य कर रहा है और उम्मीद है कि अल्पसंख्यक समाज का हित राष्ट्रीय लोकदल में सुरक्षित रहेगा और अल्पसंख्यकों के हित के लिए केंद्रीय नेतृत्व कार्य करने का काम करेगा।

बैठक में मुख्य रूप से नरेन्द्र खजूरी सदस्य एससी/एसटी आयोग, दीपक तोमर, अजीत प्रताप, दीपक गून, प्रताप लोहिया, अनिकेत भारद्वाज, ऐनुद्दीन शाह,इक़बाल मालिक, संजय पनवाड़ी, अभिमन्यु ललसाना,जीतेन्द्र राठी,ज़हीर अब्बासी,नईम सागर, ऋचा सिंह, सुबोध भदौड़ा,नरेश मल्लापुर,नमेशभाटी,धर्मपाल नारंगपुर, धर्मपाल निलोहा, मेहरपाल काकरण, चौधरी रतन सिंह,जिला महासचिव शबाब आलम उर्फ़ शब्बू,भूरा चिदोडी,क्षेत्रीय अध्यक्ष सन्देश सैनिक प्रकोष्ठ,अनुराग चौधरी, राशिद चौहान, चन्द्रवीर फौजी, योगेश फौजी,आस मौहम्मद खिवाई,मौजूद्दीन,नासिर गौतना, वीरेन्द तोमर, लोकेश चिंन्दोरी, ऋषभ चौधरी,सीपी सिंह, योगेंद्र छुर्र, सतीश त्यागी,सचिन चौधरी,अशोक खोखर, डीपी सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News