होम मिनिस्‍टर ने थपथपाई इंस्‍पेक्‍टर गुडंबा की पीठ, अवार्ड देकर किया सम्‍मान

Update:2018-01-06 20:32 IST

लखनऊ : राजधानी के एक थाने के इंस्‍पेक्‍टर की मेहनत पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी पीठ थपथपाकर सरहाना की। इतना ही नहीं मध्‍यप्रदेश के टेकनपुर में बीएसएफ एकेडमी में अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्‍मेलन 2017 में इंस्‍पेक्‍टर को बकायदा अवार्ड देकर सम्‍मानित किया।

गौरतलब है कि राजधानी के गुडंबा थाने को देश के सर्वश्रेष्‍ठ थानों में शामिल किया गया है। इसको लेकर इंस्‍पेक्‍टर रामसूरत सोनकर की जमकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सराहना की।

ये भी देखें : मंत्री बोले -शाम तक ठीक नहीं हुआ, तो तुम ठीक हो जाओगे

80 मानकों पर हुई थी जांच

इंस्‍पेक्‍टर गुडंबा रामसूरत सोनकर ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्रालय के निर्देश पर क्‍वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने नवंबर और दिसंबर में थाने का औचक निरीक्षण किया था। टीम ने थाने में रिकॉर्ड के रखरखाव, साफ-सफाई, ऑनलाइन एफआइआर, ऑनलाइन जीआरएस, शिकायतों का निस्तारण, लंबित विवेचना का निस्तारण, जन शिकायतों का निस्तारण, पुलिसकर्मियों का जनता के प्रति व्यवहार, गुडंबा थाने के स्टाफ, रिकॉर्ड समेत 80 बिंदुओं पर जांच की थी। इसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी। इसमें देश के सर्वश्रेष्‍ठ तीन थानों में गुडंबा को तीसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है।इसके बाद भोपाल की बीएसएफ एकेडमी में यह सम्‍मान मिला है।

इंस्‍पेक्‍टर ने दो बार जीता है गैलेंट्री अवार्ड

गुडंबा के इंसपेक्‍टर रामसूरत सोनकर ने अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि जब आपके काम को पहचान मिले, सम्‍मान मिले तो बहुत अच्‍छा लगता है। इन्‍हें अब तक दो बार गैलेंट्री अवार्ड भी मिल चुका है। आगरा में एसओजी प्रभारी के रूप में पुलिस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर रामसूरत सोनकर ने बदमाशों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में गोली लगने से वह घायल भी हो गए थे। वहीं हाथरस में भी व्यापारी को अपहरण कर ले जा रहे अपराधियों को उन्‍होने इंकाउंटर में मार गिराया था। इस पर तत्कालीन राज्यपाल बीएल जोशी ने उन्हें गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया था। दूसरी बार तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें गैलेंट्री अवार्ड देकर सम्मानित किया था।

Tags:    

Similar News