गुजरात चुनाव पर मुलायम सिंह के बेबाक बोल- सपा वहां पांचों सीटें हारेगी

Update:2017-12-12 08:51 IST

लखनऊ/मैनपुरी: समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है, कि 'सूबे की योगी सरकार ने अब तक किया ही क्या है? प्रदेश का किसान, छात्र और व्यापारी सब परेशान हैं।' साथ ही सपा संरक्षक ने गुजरात चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर कहा, कि 'वहां सपा पांचों सीट हारेगी।'

मुलायम सिंह यादव मैनपुरी एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये बातें कही।

सपा पांचों सीटें हारेगी

गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा पेश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कुछ ऐसा बोल गए जिससे उनकी पार्टी को ही ऐतराज हो सकता है। मैनपुरी में एक शादी समारोह में गुजरात चुनाव में उनकी पार्टी का हाल पूछने पर उन्होंने कहा, 'सपा वहां पांचों सीटें हारेगी।'

ये भी पढ़ें ...मुलायम सिंह का ऐलान- मैनपुरी सीट से लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

ऐसे नेता को तो पार्टी निकालें

वहीं, कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को 'नीच कहने पर पूछे गए सवाल पर मुलायम बोले, 'इस तरह कहना गलत है। देश की जनता ने जिसे चुनकर भेजा है, उसका हमें ध्यान रखना चाहिए।' उन्होंने कहा, कि 'इस तरह की भाषा बोलने वाले व्यक्ति को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया जाना चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...बुखारी और मुलायम का BJP पर हमला- मुल्क में खौफ और नफरत का माहौल

Tags:    

Similar News