हमीरपुर: 1374 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगा कोरोना का टीका
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के दूसरे दौर में बृहस्पतिवार (11 फरवरी) को जनपद के 1374 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। इस चरण में पुलिस कर्मियों और होमगार्ड के जवानों को शामिल किया गया है।
हमीरपुर: कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के दूसरे दौर में बृहस्पतिवार (11 फरवरी) को जनपद के 1374 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। इस चरण में पुलिस कर्मियों और होमगार्ड के जवानों को शामिल किया गया है। जनपद के आठ स्वास्थ्य केंद्रों में 11 सत्रों में टीकाकरण होगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संबंधित लाभार्थियों को कोविड एप से संदेश भी भेज दिया गया है।
11 फरवरी को लगेगा टीका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि 11 फरवरी को कुरारा में एक सत्र में 124, मौदहा में 2 सत्रों में 250, मुस्करा में एक सत्र में 125, सुमेरपुर में एक सत्र में 125, जिला अस्पताल (पुरुष) में दो सत्रों में 250, जिला महिला अस्पताल में एक सत्र में 125, राठ सीएचसी में दो सत्रों में 250 और सरीला सीएचसी में एक सत्र में 125 स्वास्थ्य कर्मियों सहित कुल 1374 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ होमगार्ड के जवानों को शामिल किया गया है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
ये भी पढ़ें : शाहजहांपुर: शौच के लिए गए किसान की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नोडल अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि सभी केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक नोडल अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण होगा। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता है और संबंधित कोल्ड चेन प्वाइंटों में भी वैक्सीन का स्टोर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर्स का प्रथम चरण में टीकाकरण हो चुका है। सभी कर्मचारी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। किसी को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है। आगे भी टीकाकरण इसी प्रकार सफलतापूर्वक चलेगा।
रिपोर्ट- रविंद्र सिंह
ये भी पढ़ें : शाहजहांपुर: नुक्कड़ नाटक से बच्चों ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक