Hamirpur Triple Murder: खौफनाक! पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, ससुर को पत्थरों से कुचलकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद को कर लिया खत्म
Hamirpur Triple Murder: जनपद में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी को जलाकर और ससुर को पत्थरों से कुचल कर मार दिया। दोनों को मारने के बाद युवक ने अवैध तमंचे से खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली।;
Hamirpur Triple Murder: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में रविवार सुबह ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जनपद में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने पत्नी और ससुर की हत्या कर दी है। पति ने पत्नी को जलाकर और ससुर को पत्थरों से कुचल कर मार दिया। दोनों को मारने के बाद युवक ने अवैध तमंचे से खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गृह क्लेश में हुआ त्रिपल मर्डर
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली स्थित पठानपुरा मुहल्ले का ये मामले है, जहां एक घर में गृह कलेश में युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया। इसी बीच उसे बचाने आए ससुर को वहीं पड़ी ईट से कुचलकर मार डाला। इसके बाद तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार भोर 3:30 बजे की बताई जा रही है। घर में मौजूद उसकी 16 वर्षीय बेटी जब सुबह करीब सात बजे रोते हुए घर के बाहर निकली तो पड़ोसियों को जानकारी हो सकी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली है कि प्रथम दृष्टया पठानपुरा नई बस्ती के लीलावती नगर में 41 वर्षीय ओमप्रकाश अपनी पत्नी 39 वर्षीय अनसुइया व 55 वर्षीय ससुर नंदकिशोर के साथ रहता था। रविवार की भोर करीब तीन से चार बजे के आसपास घर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ओमप्रकाश ने पहले पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। इसी बीच उसको बचाने आए ससुर नंदकिशोर को भी पीटने के बाद वहीं पड़ी ईट से सिर कूचकर मार डाला। पत्नी और ससुर की हत्या करने के बाद तमंचे से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसपी ने बताया कि मृतक के पास पड़ा तमंचा व उसकी जेब से पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। मौके पर थाने की पुलिस, डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।