हापुड़: लेडी सिंघम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Update:2018-10-16 16:59 IST

हापुड़ : हापुड़ में अब लेडी सिंघम मनु चौधरी को बड़ी सफलता हाथ लगी है जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ से 2015 में हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस बदमाश से पुलिस ने एक बन्दूक व कारतूस भी बरामद किए जिसका आज डीएसपी पवन कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें .....हापुड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

आपको बता दें कि थाना प्रभारी बहादुरगढ़ मनु चौधरी अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी कि मुखबिर की सूचना मिली कि महरुद्दीन क्षेत्र के आलमनगर पुलिया के आसपास ही है। तभी मनु चौधरी पुलिस टीम के साथ रवाना हो गयी और मौके पर जाकर देखा तो आरोपी वहीं था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी। पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक बन्दूक भी बरामद हुई और महरुद्दीन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। और ये बदमाश हत्या के मामले में 2015 से वांछित चल रहा था जिसको गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News