Hapur News: बीएसपी पार्षद की रेगुलेटर बनाने की फैक्ट्री पर GST टीम का छापा

Hapur News: जीएसटी विभाग की टीम ने गैस के रेगुलेटर बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा जहां एक करोड़ की टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है।

Report :  Avnish Pal
Update:2022-12-30 20:23 IST

Hapur News (Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर जीएसटी विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापा मारा, जिससे शहर में हड़कंप की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की टीम ने गैस के रेगुलेटर बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा जहां एक करोड़ की टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बीके दीपांकर ने बताया कि जीएसटी विभाग की टीम को इंटेलिजेंस द्वारा इनपुट मिला कि हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मैक इंडस्ट्री टैक्स चोरी कर रही है जिसके बाद 19 सदस्यीय टीम हापुड़ पहुंची और बुलंदशहर रोड पर छापा मारा।

छापे के दौरान अधिकारियों ने कागजात खंगालने शुरू कर दिए। साथ ही फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। फिलहाल जीएसटी विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है। संभावना जताई जा रही है कि फैक्ट्री संचालक ने करीब एक करोड़ की टैक्स चोरी की है। मैक इंडस्ट्री में गैस के रेगुलेटर बनाए जाते हैं जो बहुजन समाज पार्टी के सभासद अब्दुल मलिक की बताई जा रही है।

शुक्रवार को कई गाड़ियों में सवार होकर आए अधिकारियों ने फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान जीएसटी विभाग के अधिकारी अंदर जांच में जुट गए तो वहीं पुलिस फैक्ट्री के बाहर कड़े पहरे पर बैठ गई। अधिकारियों की जांच अभी भी जारी है।

Tags:    

Similar News