Hapur: घर में बंधक बनाकर मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार

Hapur: जनपद में गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन लोगों को कुछ लोगों ने घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर एक आरोपी को देर रात पलवाड़ा रोड से गिरफ्तार किया है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-04-17 19:08 IST

पुलिस के साथ पकड़ा गया आरोपी।

Hapur: जनपद में गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र (Bahadurgarh Police Station Area) के एक गांव निवासी तीन लोगों को कुछ लोगों ने घर में बंधक बनाकर जमकर पीटा। विरोध करने पर आरोपितों ने एक युवक का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बंधक मुक्त कराने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर एक आरोपी को देर रात पलवाड़ा रोड से गिरफ्तार किया है।

आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में बंधक बनाकर लाठी डंडों से पीटा

थाना क्षेत्र के गांव शरीफाबाद निवासी सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उसका भाई गाैरव फौज में तैनात है। वर्तमान में वह दोनों अवकाश पर आए हुए है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व उसके चाचा राजू पड़ोसी गांव पलवाडा में किसी कार्य से गए थे। वहां उनको गांव निवासी शहनवाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया, जिसकी सूचना पीड़ित को फोन पर मिली। सूचना के बाद सौरभ और गौरव दोनों भाई पलवाडा पहुंचे, तो लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उनको भी घर में बंधक बनाकर लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा।

सौरभ की हत्या करने के मकसद से आरोपितों ने दबाया गला

इस दौरान विरोध किए जाने पर आरोपितों ने सौरभ की हत्या करने के मकसद से गला दबा दिया। पीड़ित लोगों ने जैसे-तैसे कर बहादुरगढ़ पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी पीड़ितों को हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलाें को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपितों की तलाश में देर रात दबिश दी।

5 नामजद समेत अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज: थाना प्रभारी

थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार (Police Station Inspector Ashish Kumar) ने बताया कि तहरीर पर आधार पर पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में 5 नामजद समेत अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, देर रात पुलिस ने पलवाड़ा रोड से आरोपी शहनवाज पुत्र मुजफ्फर निवासी गांव पलवाड़ा थाना बहादुरगढ़ को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News