हापुड़ में ये क्या कह दिया शिवपाल सिंह यादव ने, जानिए कितने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
हापुड़: हापुड़ पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय संयोजक शिवपाल यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। शिवपाल यादव ने कहा, शहरों का नाम बदलने से कुछ नहीं होता, व्यवस्था में परिवर्तन करें तब तो सरकार ठीक है लेकिन ये सरकार व्यवस्था में तो कोई बदलाव कर नहीं रही है। इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है, महंगाई बढ़ी है, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, हत्याए हो रही हैं, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, ये सरकार पूरी तरह से फेल है इस सरकार को हम लोग बदलेंगे और व्यवस्था में परिवर्तन करेंगे।
यह भी पढ़ें .......पीएसी होगा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का नया नाम, चक्का चुनाव निशान माँगा
राफेल डील पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा जो भी आरोप लगे है उन आरोपों की जाँच से घबराना नहीं चाहिए, हमने अपनी पार्टी को अलग बना लिया है हम एक से लेकर 79 सीटों चुनाव पर लड़ेंगेंं।अगर गठबंधन होता है तो 50 प्रतिशत सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें .......मंथन: शिवपाल सिंह यादव फैन्स एसोसिएशन ने भरी हुंकार
शिवपाल यादव के हापुड़ पहुंचने पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनकर जमकर नारे लगाए और जोरदार स्वागत किया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय संयोजक ने तहसील चौराहे पर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
यह भी पढ़ें .......हापुड़: पुणे से घर खंगालकर नेपाल भागते दो बदमाश गिरफ्तार, लाखों के जेवरात और कैश बरामद