Hapur News: बाइक सवार भाइयों पर फायरिंग, गोली चलने से रेलवे फाटक पर मची भगदड़
Hapur News: जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के चंडी रोड रेलवे फाटक पर दो भाइयों पर बाइक पर सवार तीन लोगों ने फायरिंग की।
Hapur News: हापुड जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के चंडी रोड रेलवे फाटक पर बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे दो भाइयों पर बाइक पर सवार तीन लोगों ने जान से मारने की नीयत से गोलियां चला दी। हालांकि गोली किसी को लगी थी। गोली की आवाज सुनते ही फाटक के आसपास लोगों में भगदड़ मच गई। जिसका फायदा उठाकर आरोपित फरार हो गए।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने की जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपितों का सुराग लगाने के लिए दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। पीड़ित ने पुरानी रंजिश के चलते हमला होने का आरोप लगाया है। एक नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
चिकित्सक के पास जाते समय रेलवे फाटक पर की फायरिंग
गांव अचपलगढ़ी के रहने वाले विनीत यादव ने बताया कि दोपहर में वह छोटे भाई गौरव को बाइक से दवा दिलाने चंडी रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां जा रहा था। रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह रुक गया। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग पहुंचे और उन्होंने विनीत और उसके भाई पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली की आवाज सुनकर अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके चलते बाइक सवार हवाई फायरिंग करते फरार हो गए।
पीड़ित ने इस बावत थाने में दी तहरीर
सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक लाखन सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पीड़ित के अलावा मौके पर मौजूद अन्य लोगों से मामले की जानकारी ली गई। पीड़ित का कहना है कि उसका छह साल पहले इस्लामनगर में रहने वाले एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था। आरोप है कि वहीं व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ आया और जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। पीड़ित ने इस बावत थाने में तहरीर दी है।
जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा: पुलिस क्षेत्राधिकारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा का कहना है कि हवाई फायरिंग होने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस चंडी रोड स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।