Moradabad News: चाय की दुकान पर तमंचा लहराते युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस की तलाश जारी
Moradabad News: मुरादाबाद में एक चाय की दुकान पर कुछ युवकों द्वारा तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवकों के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तमंचे तान दिए।;
Moradabad News: मुरादाबाद में एक चाय की दुकान पर कुछ युवकों द्वारा तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें कुछ युवकों के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तमंचे तान दिए। घटना के दौरान यह पूरी वारदात चाय की दुकान पर घटित हुई, और वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों गुटों के बीच किसी मामूली बात को लेकर बहस हुई, जो जल्दी ही झगड़े में तब्दील हो गई। इस दौरान एक युवक ने तमंचा निकालकर उसे लहराना शुरू कर दिया और सामने वाले गुट को धमकी देने लगा। इस घटनाक्रम से आसपास मौजूद लोग घबराए और मौके से दूर भागने लगे।
सूत्रों के अनुसार यह घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के कैलसा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुई। दोनों गुटों के बीच पैसे को लेकर कहासुनी हुई थी, जो बाद में मारपीट और तमंचा लहराने तक पहुंच गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मुरादाबाद के एसपी सिटी रन विजय सिंह ने बताया कि घटना 4 जनवरी की है और इस संबंध में थाना पाकबड़ा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए दो टीमों को तैनात किया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।